14 को निकलेगी हिन्दू स्वाभिमान यात्रा, बाबर के वंशज की मौजूदगी में रखी जाएगी मंदिर की नींव
रिपोर्ट- अखिल श्रीवास्तव
रायबरेली। 2019 के लोकसभा चुनाव की सुगबुगाहट के पहले अब राम मंदिर का मुद्दा तूल पकड़ने लगा है। अखिल भारत हिन्दू महासभा ने एक प्रेस कांफ्रेंस कर ऐलान किया की हजारों की संख्या में पदाधिकारी व हिन्दू गढ़ 14 अक्टूबर को हिन्दू स्वाभिमान यात्रा के तहत रायबरेली से लखनऊ होते हुए अयोध्या को कूच करेंगे और राम मंदिर का शिलान्यास व शिला पूजन भी करके वापस लौटेंगे। इस यात्रा में बाबर के आखिरी वंशज भी राम मंदिर निर्माण में अपनी सहभागिता निभाएंगे।
सबसे खास बात इस हिन्दू स्वाभिमान यात्रा की यह है कि इस यात्रा में बाबर के आखरी वंशज प्रिंस टूसी भी सहभागिता करेंगे। और उनके नेतृत्व में ही यह यात्रा निकाली जाएगी इस यात्रा में राष्ट्रीय अध्यक्ष स्वामी चक्रपाणि महाराज के साथ साथ प्रदेश अध्यक्ष राजीव कुमार भी सहभागिता करेंगे।
यह भी पढ़े: स्वामी सानंद की तपस्या को लोगों ने दिया सम्मान, मोमबत्ती लेकर मंदिर में बहाए आंसू
मीडिया से बात करते हुए प्रदेश उपाध्यक्ष अनुसाशन समिति जितेंद्र भारतीय ने कहा कि इस यात्रा का मुख्य उद्देश्य लोगो को जागरूक करना है साथ ही हम लोग राम मंदिर निर्माण को लेकर अयोध्या में शिल्यान्यास करेंगे और इसमे पत्र के मध्यम से बाबर के आखरी वंशज ने भी अपनी सहभागिता करने का एलान किया है। अगर राम मंदिर का निर्माण न हुआ तो हम सभी 2019 के चुनाब में बीजेपी का विरोध करेंगे।