
बैंकॉक| थाईलैंड की राजधानी बैंकॉक में गोलीबारी में एक भारतीय पर्यटक की मौत हो गई जबकि एक गंभीर रूप से घायल हो गया। समाचार एजेंसी सिन्हुआ ने बताया कि यह शूटआउट दो टीनेज समूहों के बीच प्रतुनम के सेंटरा वाटरगेट पवेलियन शॉपिंग मॉल के पार्किं ग लॉट में रविवार रात को हुआ।
मेट्रोपोलिटन पुलिस के वन कमांडर मेजर जनरल सेनित समरनसमरुकिट के अनुसार, अज्ञात हमलावरों के पास एके-47 राइफल थीं।
यह भी पढ़े: अलगाववादी समूहों की धमकी से नहीं डरा कश्मीर, डंके की चोट पर हो रहा भविष्य का चुनाव
पुलिस ने कहा कि कि दोनों समूह एक नजदीकी स्नूकर क्लब से निकलकर पार्किं ग स्थल के बगल की एक गली में झगड़ा करने लगे जिसके बाद गोलीबारी शुरू हो गई।
इस घटना में थाईलैंड के दो और लाओस का एक शख्स घायल हो गया।