मामूली विवाद ने तबाह किया परिवार, खबर पढ़कर खड़े हो जायेंगे रोंगटे
रिपोर्ट- अंशुल जैन
बदायूं। बदायूं जिले में एक ही परिवार के चार बच्चे संदिग्ध हालत में झुलस गए। परिजनों ने गांव के ही एक दबंग पर पेट्रोल डालकर जिंदा जलाने का आरोप लगाया है। गम्भीर झुलसे बच्चों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। घटना के बाद आरोपी फरार हो गए। पुलिस घटना को दुर्घटना मान रही है।
दरअसल, मामला जिले के बिसौली थाना इलाके के भानपुर का है। यहां एक ही परिवार के चार बच्चे जिला अस्पताल में लाये गए। परिजनों का आरोप है चार महीने पहले कि गांव के ही लालू नाम के व्यक्ति से शराब नशे में विवाद हुआ था।
यह भी पढ़ें:- UP बोर्ड की लापरवाही ने छीन लिया छात्रा का सम्मान वरना पूरे प्रदेश में होती बल्ले-बल्ले
इसी बात को लेकर आज लालू व दो अन्य लोगों ने बीती रात घर मे घुसकर। घर में मौजूद बच्चों पर पेट्रोल डाल कर आग लगा दी। जिससे मासूम बुरी तरह जल गए जिन्हें परिजनों ने जिला अस्पताल में भर्ती कराया है। परिजनों का आरोप है कि लालू नाम के व्यक्ति ने आग लगाई और दो लोग घर के दरबाजे पर असलाह लिए खड़े रहे।
यह भी पढ़ें:- महिलाओं की इज्जत से खेलने वाला युवक इस तरीके से करता था अपने शिकार को आकर्षित
पुलिस पूरी घटना को संदिग्ध बता रही है। पुलिस का कहना है कि बच्चे मेला देखने जा रहे थे और बोतल से बाइक में पेट्रोल डाल रहे थे। तभी किसी बच्चे ने माचिस जला दी और पेट्रोल ने आग पकड़ ली है। जिससे बच्चे झुलस गए हैं। अब तक परिजनो की तरफ से कोई तहरीर नहीं मिली है। अगर तहरीर मिलती है, तो कार्यवाही की जाएगी।
देखें वीडियो:-