महिलाओं की इज्जत से खेलने वाला युवक इस तरीके से करता था अपने शिकार को आकर्षित

रिपोर्ट- फहीम खान

रामपुर। यूपी के रामपुर में एक तांत्रिक इलाज के नाम पर युवतियों को अपने वश में करके उनके साथ बलात्कार की वारदात को अंजाम देता है। यह तांत्रिक अब तक कई युवतियों की आबरू लूट चुका है। जिन युवतियों को हवाई असर होता है या जिन महिलाओं के बच्चे नहीं होते है उनका इलाज करता है। इस मामले में तांत्रिक की शिकार दो युवतिया अब सामने आई है और उन्होंने इस के खिलाफ कार्यवाही के लिए प्राथना पत्र रामपुर एसपी को दिया है।

pidita

वहीं एक युवती ने इस तांत्रिक सहित 5 लोगों के खिलाफ थाना पटवाई में मुकदमा दर्ज कराया है। पुलिस ने मुकदमा तो दर्ज कर लिया परन्तु आरोपी तांत्रिक के खिलाफ आज तक कोई कार्यवाही नही की है। आरोपी तांत्रिक प्रेम पाल खुलेआम घूम रहा है और युवतियों पर मुकदमा वापस लेने का उन पर दबाव बना रहा है।

रामपुर थाना पटवाई क्षेत्र के नवाबगंज गांव के अनोखे लाल की पुत्री छाया हवाई आफत से ग्रस्त थी। जिसका इलाज कराने के लिए पिता शाहबाद क्षेत्र के चंदपूरा गांव में रहने वाले तांत्रिक प्रेम पाल के पास ले गया। तांत्रिक ने छाया का इलाज तंत्र मंत्र की विद्या से करना शुरू कर दिया। पीड़िता का आरोप है कि तांत्रिक ने उसको अपने वश में कर पहले अपने साथियों के साथ मिल कर अपहरण किया और बाद में उसे अनजान स्थान पर ले गया। जहां उसने उसकी आबरू लूटी। कई दिनों तक उसके साथ यही कृत्य करता रहा। उधर बेटी घर नही लोटी तो पिता ने बेटी को काफी तलाश किया पर बेटी का कोई आता पता नहीं चला। पिता ने थाना पटवाई में गुमशुदगी की तहरीर पटवाई थाना में दे दी।

परिजन और पुलिस दोनों छाया को तलाशने में जुट गई पर छाया का कोई आता पता नही चल सका करीब 8 दिन बीत जाने के बाद किसी तरह युवती तांत्रिक के चूंगल से छूट कर वहाँ से भाग निकली और अपने घर वापस आ गई, और युवती ने पूरी आप बीती अपने पिता को बताई। पिता युवती को लेकर थाने गए ओर आरोपी तांत्रिक के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराने के लिए प्राथना पत्र दिया पर थाना पटवाई पुलिस ने उनको वहां से टाल दिया कोई कार्यवाही नहीं की।

पीड़ित पिता आरोपी तांत्रिक प्रेम पाल के खिलाफ कार्यवाही के लिए कई अधिकारियों से मिला पर पुलिस घटना को संदिग्ध मान रही थी। थक हार कर पीड़ित ने कोर्ट की शरण ली और आरोपी प्रेम पाल सहित 5 लोगो के खिलाफ  156/ 3 के तहत कोर्ट के आदेश पर थाना पटवाई में मुकदमा दर्ज कराया पर इस मामले में पुलिस ने मुकदमा तो दर्ज कर लिया पर आरोपी को गिरफ्तार नही किया है।

वहीँ तांत्रिक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराने के लिए दूसरी युवती ने एसपी रामपुर को पत्र दिया है। युवती का आरोप है कि आरोपी तांत्रिक के पास वो झाड़ फूक का इलाज कराने आई थी आरोपी तांत्रिक ने उसे अपने वश में कर प्रेम जाल में फसा लिया और शादी करने का झांसा देकर अवैध रूप से उसके साथ बलात्कार करता रहा है। पीड़िता को शादी का झांसा देकर अपने घर चंदपुरा गांव शाहाबाद में रख लिया। इस दौरान छाया नाम की युवती इलाज कराने के लिए तांत्रिक प्रेम पाल के पास आई तो आरोपी तांत्रिक ने उसको अपने वश में कर उसकी भी आबरू लूट ली। इस मामले को देखते हुए हम दोनों युवतियो ने रामपुर एसपी से उसके खिलाफ कार्यवाही के लिए प्राथना पत्र दिया है। पर पुलिस ने अभी तक कोई कार्यवाही नहीं की है।

यह भी पढ़े: कानून को ठेंगा दिखाकर इस शख्स ने किया वो काम जिससे टूट गई कोर्ट की मर्यादा

वहीं इस मामले में पीड़ित पक्ष के वकील पर्वत सिंह ने मीडिया को बताया कि शाहबाद क्षेत्र के चंदपुरा गांव के रहने वाला तांत्रिक प्रेम पाल इलाज के नाम पर दलित युवतियों को अपने वश में कर उनको अपने झांसे में लेकर उनके साथ बलात्कार करता है। इस मामले में एसपी रामपुर ने कार्रवाही के लिए पुलिस को निर्देश दिये है पर अभी तक आरोपी गिरफ्तार नहीं हुआ है।

वहीं इस मामले पर भाजपा की  साध्वी गीता प्रधान प्रदेश मंत्री ने कहा कि तांत्रिक द्वारा दलित युवतियों के साथ गलत क किया गया है इस मामले में जांच चल रही है, हम अपनी कानून प्रक्रिया को सख्त कर रहे है जांच में जो भी दोषी होगा उसके खिलाफ कड़ी कार्यवाही की जायेगा।

LIVE TV