BIGG BOSS के घर में शुरू हुआ घमासान, खान सिस्टनर्स और सुरभी राणा के बीच हुआ दंगल

मुंबई: टीवी ड्रामा रियलिटी शो बिग बॉस 12 के घर में कब किसी बात को लेकर हंगामा होने लगे यह कोई नहीं जनता हैं. बिग बॉस के घर में कैप्टेंसी को लेकर घमासान तेज होता नजर आ रहा है. जब से रोडीज की कंटेस्‍टेंट रही सुरभी राणा की एंट्री हुई है, वह किसी न किसी से भिड़ती हुई नजर आ रही हैं.

bigg-boss12

रॉमिल और उनकी नई जोड़ीदार सुरभि, सबा-सोमी और सौरभ-शिवाशीष. सुरभि का कहना है कि सबा सोमी घर का कैप्टन बनने के लिए बहुत डेस्परेट हैं. दूसरी ओर दीपक ने कहा है कि वे सबा-सोमी को छोड़कर किसी को भी घर का कैप्टन देख सकते हैं.

ये भी पढ़ें:-भारत पहुंची प्रियंका चोपड़ा UNICEF अध्यक्ष ने किया स्वागत

दरअसल, बुधवार के एपिसोड में आपने देखा कि कैसे कप्‍तानी किसे दी जाए, इस बात पर जोड़ियों के बीच चर्चा चल रही थी. इसी चर्चा में अपने लिए सपोर्ट न पाकर सबा और सोमी बुरी तरह भड़क गईं. इसी बातचीत के दौरान सोमी खान ने अपनी मां की कसम खाई थी.

जिसके बाद सोमी के मां की झूठी कसम खाने को सुरभि राणा ने मुद्दा बना लिया है. दोनों का झगड़ा इतना बढ़ गया है कि सुरभि ने सोमी को थप्पड़ मारने की धमकी दे डाली है.

सुरभि की सबा और सोमी की इतनी तीखी तकरार हुई की बात गाली-गलौज तक चली गई. सुरभि ने दोनों को तमाचा मारने की धमकी दे दी. नेहा पेंडसे भी सुरभि के खिलाफ हो गईं.

सोमी-सुरभि के झगड़े में सबा खान भी कूद पड़ी हैं. सुरभि कहती हैं कि अब वे दोनों बहनों को नहीं छोडेंगी. रोडीज फेम सुरभि जबसे बिग बॉस हाउस में आई हैं वे हर किसी से लड़ने का बहाना ढूंढ रही थीं. अब आखिरकार उन्हें मुद्दा मिल गया, जिसका वे भरपूर फायदा उठा रही हैं.

LIVE TV