शाकाहारी समझने वाले लोग यह खबर सिर्फ आपके लिए ही है, पढ़ें जरूर
इस धरती पर दो तरह के लोग हैं कुछ शाकाहारी तो कुछ मांसाहारी। लेकिन ज्यादातर जो लोग मांस खाते हैं वह लोग फल और सब्जी भी बहुत ही शौक से खाते हैं। लेकिन मुसीबत तो उन लोगों के लिए जो लोग जाने-अनजाने में नॉनवेज खा लेते हैं। आज हम आपको इन ही चीजों के बारे में बताने जा रहे हैं जिसको आप शाकाहार समझकर गलती से खा लेते हैं।
जैम
जैम और जैली में भी जानवरों का जिलेटिन पाया जाता है। इसलिए अब जैली और जैम को खाने से पहले दो बार सोचे जरूर।
तेल
तेल जिसमें ओमेगा 3 फैटी एसिड्स पाया जाता है वो दरअसल शाकाहारी नहीं हैं। कुछ तेल जिसमें विटामिन डी के होने का दावा किया जाता है। उसमें लेनोलिन पाया जाता है जो कि भेड़ से बनता है।
यह भी पढ़ें- बिजी लाइफ में भी अपने बच्चों के लिए निकाले समय, परवरिश पर दें ध्यान
सूप
अगर आप सूप बहुत चाव से पीते हैं तो यह बात जानकर आप अपने पसंददीदा सूप को पीना भूल जाएंगे। आपका यह फेवरेट सूप शाकाहारी नहीं है। घर के बाहर इस सीप को बनाने के लिए जिस सॉस का इस्तेमाल किया जाता है वह मछली के उत्पादों से पाई जाती है। इसलिए बेहतर होगा कि आप सूप अपने घर पर ही बनाकर पिएं।
बियर या वाइन
शराब को साफ करने के लिए इजिनग्लास का इस्तेमाल किया जाता है जो फिश ब्लेडर से बनता हैं।
यह भी पढ़ें- घर की वास्तु में रखें इन बातों का ध्यान, तो कभी नहीं बढ़ेगा आपसी तनाव
वाइट शुगर
शुगर को मार्केट में पहुंचाने से पहले साफ किया जाता है। यह जिस चीज या वस्तु से साफ किया जाता है वह नेचुरल कार्बन होता है। और इसका निर्माण जानवरों की हड्डियों से किया जाता है। इसलिए अगर आप शाकाहारी हों तो कभी भी रिफाइंड शुगर न खरीदें।