30 के बाद सेहत के साथ-साथ मेकअप का भी रखें खास ख्याल

मेकअप करना और करवाना किस महिला को पसंद नहीं होता है। मेकअप के लिए तो मानो हर समय तैयार बैठी रहती हैं यह महिलाएं। लेकिन मेकअप करते वक्त चूक जाती है कि उनकी उम्र अब बढ़ रही है तो उनको अपनी उम्र के हिसाब से ही मेकअप लगाना चाहिए। कई बार आपका मेकअप आपकी उम्र की पोल खोल देता है लेकिन आग भी ऐसा न हो इसके लिए आज हम आपको कुछ मेकअप टिप्स बताने जा रहे हैं।

मेकअप

20+ में दिखें नैचरल

20+ के बाद लड़कियां अपने करियर पर ज़्यादा फोकस करती हैं। यही वजह है कि मेकअप किट में ब्राइट और बोल्ड कलर की जगह नैचुरल शेड्स ले लेते हैं।

मेकअप किस तरह करें

स्टेप 1 : मॉइस्चराइजिंग करें।

स्टेप 2 : सीसी क्रीम या फाउंडेशन को पूरे चेहरे पर अच्छी तरह ब्लेंड करें।

स्टेप 3 : इस उम्र में डार्क कलर के आईशैडो ब्लैक, ब्लू या गन मेटल जयादा सूट करते हैं।

स्टेप 4 : होंठों पर नैचरल या न्यूड लिप कलर ही लगाएं। शाइन देने के लिए लिपग्लॉस अप्लाई करें।

स्टेप 5 : ऑफिस से कहीं बाहर जाना हो तो ब्रश पर ब्रॉन्ज़र लेकर एक स्ट्रोक लगाएं।

मेकअप टिप्स

हेवी फाउंडेशन यूज़ करने से बचें।

ऑयली स्किन के लिए कॉम्पेक्ट अच्छा रहता है।

लिपस्टिक में लाइट पिंक, रेड या पीच कलर का चुनाव करें या फिर सिंपल लिप ग्लॉस ही अप्लाई करें।

नाइट क्रीम का इस्तेमाल आपकी स्किन को हेल्दी रखता है, साथ ही एजिंग लाइन और दाग-धब्बों को भी हटाता है।

यह भी पढ़ें- बच्चों की मसाज के लिए यह 4 तेल हैं सबसे उपयोगी, चौथा है सबसे असरदार

30+ में दिखें क्लासी

इस उम्र में आते-आते स्त्रियां लुक को लेकर कॉन्फिडेंट हो जाती हैं। ऐसे में वे एलिगेंट और क्लासी पसंद करती हैं। किसी ओकेज़न में जाना हो तो शिमर या ग्लिटर ऐड करना न भूलें।

मेकअप

इस तरह करें मेकअप

स्टेप 1 : चेहरे की क्लीनिंग और मॉइस्चराइजिंग करें।

स्टेप 2 : त्वचा से मेल खाता फाउंडेशन लगाएं। अच्छी तरह ब्लेंड करें। फिर ब्रश की मदद से फेस पाउडर लगाएं।

स्टेप 3 : आंखों पर लाइट पिंक शेड का आईशैडो लगाएं।

स्टेप 4 : लिप पेंसिल की मदद से आउटलाइनिंग करें। आउटफिट से मैचिंग लिपस्टिक लगाएं।

मेकअप टिप्स

झुर्रियों और एजिंग लाइन को हटाने के लिए विटमिन-सी युक्त क्रीम यूज़ करें। सोने से पहले एक्सफोलिएशन करें।

धूप से बचने के लिए सनस्क्रीन और रात को नाइटक्रीम ज़रूर लगाएं।

अगर त्वचा ऑयली है तो फाउंडेशन से पहले प्राइमर का यूज़ करें। यह आपकी फाइन लाइंस को कम करने में मदद करेगा।

 

 

 

LIVE TV