बेटे के इलाज के लिए दर-दर भटक रहा गरीब बाप, दवा के नाम पर डॉक्टर कर रहे रेफर

रिपोर्ट- तबरेज़ कज़िलबाश

लखनऊ। राजधानी में जहां एक तरफ सरकार सरकारी अस्पतालों में अच्छी सुविधा मिलने के दावे कर रही है। वहीं सरकारी अस्पताल हर बार सरकार की इस मुहीम को मुंह चिढ़ाता नजर आता है।

अस्पताल

ऐसा ही ताजा मामला केजीएमयू के ट्रामा सेंटर में देखने को मिला है। जहां करीब एक महीना पहले सीतापुर निवासी वेद प्रकाश के साथ सड़क हादसा हो गया था। जिसको उसके परिजनों ने सीतापुर के अस्पताल में भर्ती कराकर इलाज कराया।

लेकिन उसकी हालत में कोई सुधार न देख उसको लखनऊ के ट्रामा सेंटर रेफर किया गया था। केजीएमयू के डॉक्टरों द्वारा इलाज न देकर उसको बलरामपुर अस्पताल भेज दिया। लेकिन बलरामपुर से भी डॉक्टरों ने उसे फिर से ट्रामा रेफर करने की बात कही। जिसके बाद से मरीज के परिजन वेद प्रकाश को लेकर लगातार सरकारी अस्पतालों के चक्कर काट रहे हैं।

मरीज वेद प्रकाश के भाई की मानें तो वेद प्रकाश को सीतापुर में रक्षा बंधन के दिन एक गाड़ी ने टक्कर मार दिया था, जिसमें उसको काफी गम्भीर चोटें आई थी। जिससे उसका इलाज चल रहा था। लेकिन उसकी हालत में कोई सुधार नहीं हो रहा है। और न ही उसको ट्रामा सेंटर में भर्ती लिया जा रहा है।

वहीं मरीज के पिता का कहना है कि वह मजदूरी कर अपने बेटे का इलाज करा रहा है, जिसमें उसने अपने घर में पले जानवरों को भी बेच दिया है।

अब उसके पास पैसे भी नहीं रह गए हैं और उसके बेटे की लगातार हालत बिगड़ती जा रही है। लेकिन ट्रामा के डॉक्टर इस बात पर ध्यान नहीं दे रहे हैं।

वहीं मरीज वेद प्रकाश के भाई ने बताया कि उसको 4-5 दिनों से लगातार ओपीडी और दूसरे अस्पताल जाने की सलाह दी जा रही है। लेकिन उसका कोई भी इलाज नहीं किया जा रहा है।

जिसके बाद आज ओपीडी में ले जाते समय मरीज की हालत नाजुक हो गई और उसको सांस लेने में भी दिक्कत हो रही थी। तभी आनन-फानन में डॉक्टरों ने उसे ऑक्सीजन सिलेंडर लगाकर इलाज तो दिया। लेकिन भर्ती नहीं कर रहे हैं और उसे घर ले जाने की सलाह दे रहे हैं।

यह भी पढ़ें:- दो साल से दर-दर भटक रही महिला, सास-ससुर ने कर रखा है जीना हराम

इस घटना की जानकारी लेने के लिए जब ट्रामा के जिम्मेदार डॉक्टरों से बात करनी चाही तो ट्रामा सेंटर के सीएमएस उदय भास्कर मिश्रा ने बताया कि वह लखनऊ में नहीं है और न हीं उन्हें इस घटना की कोई जानकारी है।

यह भी पढ़ें:- बेखौफ बदमाशों के आतंक से कांपा बलरामपुर, सिपाही पर हुआ जानलेवा हमला

वहीं ट्रामा सेंटर के मीडिया सेल इंचार्ज संतोष का कहना है कि उन्हें इस घटना की जानकारी नहीं है।

फिलहाल, उस मरीज से बात कर देखा जा रहा है कि उसको क्या बीमारी है। और उसको क्यों इलाज नहीं मिल रहा है।

देखें वीडियो:-

LIVE TV