मायावती-अजीत जोगी का गठबंधन महज 2 सीटों का है? लग रहे कई सियासी मायने
रिपोर्ट- अनुभव शुक्ला
लखनऊ। बसपा सुप्रीमो मायावती ने छत्तीसगढ़ में होने वाले चुनावों में अजीत जोगी की पार्टी के साथ गठबंधन किया है। बता दें छत्तीसगढ़ में विधानसभा की कुल 90 सीटें हैं।
जहां बीएसपी 35 सीटों पर और अजीत जोगी की पार्टी 55 सीटों पर चुनाव लड़ेगी। हालांकि, छत्तीसगढ़ सरकार के मंत्री साफ तौर पर कह रहे हैं कि मायावती के जोगी के साथ जाने का कोई भी फर्क बीजेपी की तैय़ारियों पर नहीं पड़ेगा।
वहीं मध्यप्रदेश में शिवराज सरकार के मंत्री भी कह रहे हैं कि एमपी में कांग्रेस काफी कमजोर है और एकबार फिर शिवराज सिंह चौहान ही सीएम बनेंगे।
लखनऊ में हुई सेंट्रल जोनल काउंसिल की बैठक में हिस्सा लेने के लिए मध्य प्रदेश के गृहमंत्री भूपेंद्र सिंह और छत्तीसगढ़ सरकार के मंत्री रामसेवक पैकरा आज राजधानी में थे।
उनसे लाइव टुडे ने जब मायावती और अजीत जोगी के साथ आने पर महागठबंधन को लेकर सवाल किया, तो पैकरा का कहना था कि मायावती की छत्तीसगढ़ में एक सीट है और जोगी की भी एक सीट है। और शायद ये गठबंधन इन्ही दो सीटों के लिए हुआ है।
यह भी पढ़ें:- चुनाव से पहले कांग्रेस ने मार लिया मैदान! दर्जा प्राप्त मंत्री का भाजपा से इस्तीफा
इससे सबसे ज्यादा फायदा किसी को होगा, तो वो बीजेपी को होगा। और जनता एक बार फिर छत्तीसगढ़ में बीजेपी की ही सरकार बनाएगी।
यह भी पढ़ें:- ‘चाणक्य’ ने खोली विपक्ष की बीमारी की पोल, कहा- ‘मोदीफोबिया से जूझ रहे हैं कांग्रेस व विपक्षी’
वहीं मध्यप्रदेश के गृहमंत्री का कहना था कि कांग्रेस तो मध्यप्रदेश में पहले से ही कमजोर है और मायावती ने पहले भी एमपी में चुनाव लड़ा और उनके अकेले या गठबंधन करके चुनाव लड़ने से कोई फर्क नहीं पड़ेगा। बीजेपी एक बार फिर शिवराज सिंह के नेतृत्व में वहां सरकार बनाएगी।
देखें वीडियो:-