नहीं थम रहा तीन तलाक का सिलसिला, पीड़िता के भाई ने पीएम मोदी से कह दी दिल की बात
रिपोर्ट- उमा मिश्रा
मऊ। मऊ जिले के दक्षिण टोला थाना क्षेत्र में तीन तलाक का मामला प्रकाश में आया है। इस मामलें में सौहर ने पहले दहेज के लिए अपनी बीवी को मारपीट कर दिव्यांग बना दिया और इसके बाद कागज के खत पर संदेशा भेज कर तीन तलाक दे दिया। जिसके बाद मायके पक्ष संग पीड़िता ने पुलिस की शरण में जाकर न्याय की गुहार लगाई है।
जानकारी के अनुसार, दक्षिण टोला थाने के डोमनपुरा निवासी तमशिला का विवाह 20 साल पहले मजहर नाम के व्यक्ति से हुआ था। ससुराल जाने के बाद मजहर आये दिन उसे दहेज के प्रताड़ित करता था। उसने दहेज के लिए अपनी बीवी को मार-मार कर दिव्यांग बना दिया।
जिसके बाद मायके वालों को इसकी भनक लगी, तो वह तमशिला और उसकी दो बेटियों को घर लाये और थाने में दहेज प्रताड़ना का मामला दर्ज कराया। जिसके बाद यह मामला कोर्ट में चल ही रहा था कि शौहर ने अपनी पत्नी को खत के माध्यम से तीन तलाक का जख्म दे दिया। जिसके बाद पीड़ित महिला पुलिस की शरण में पहुँच कर न्याय की गुहार लगाई है।
पीड़िता के अनुसार, शादी के बाद से ही शौहर दहेज के लिए प्रताड़ित करते थे। उसने दो बच्चियों को जन्म भी दिया। लेकिन एक दिन इतना मारापीटा कि वह शारीरिक रुप से दिव्यांग हो गयी है। इस बीच समाज के डर से आरोपी पति ने अपने दोनों बेटियों को अपने साथ ले गया। साथ ही दूसरी शादी भी रचा ली। जिसके बाद उसने संदेशा भेजकर तीन तलाक भी दे दिया। जिसके बाद से पीड़ित परिवार वाले सदमें में हैं।
यह भी पढ़ें:- मर जाओं मरीजों परवाह नहीं हम सरकारी डॉक्टर है, समय मिलेगा तो ही करेंगे इलाज
पीड़िता के भाई जकीर ने कहा कि हमारी बहन हमारे साथ हैं। तीन तलाक मामलें पर मोदी सरकार जो भी कर रही है। वह काफी सराहनीय है। तीन तलाक कानून के सहारे ही ऐसे लोगों को कड़ी से कड़ी सजा मिलनी चाहिए। ताकि किसी के भी बहन के साथ इस तरह का अन्याय न हो सके।
यह भी पढ़ें:- सुरक्षा का जायज़ा लेने देर रात निकले एसएसपी लखनऊ, होटल व्यपारियों को दी ख़ास हिदायत
वहीँ इस मामलें में पुलिस अधीक्षक एस.के. श्रीवास्तव ने बताया कि तीन तलाक का मामला प्रकाश में आया है। कागज पर तीन तलाक लिखकर के तलाक दिया गया है। इस मामलें में विधीक और वरिष्ठ अधिकारियों से राय लेकर कार्रवाई की जायेगी।
देखें वीडियो:-