सुरक्षा का जायज़ा लेने देर रात निकले एसएसपी लखनऊ, होटल व्यपारियों को दी ख़ास हिदायत

लखनऊ। सुरक्षा का जायज़ा लेने देर रात निकले एसएसपी लखनऊ- अपराधियों के लिए सबसे सुरक्षित ठिकाने बस स्टेशन, रेलवे स्टेशन और उसके आसपास बने होटल्स माने जाते हैं। यही वजह है कि एसएसपी लखनऊ कलानिधि नैथानी ने देर रात चेकिंग अभियान चलाया जहां उन्होंने मेट्रो स्टेशन, बस स्टेशन, रेलवे स्टेशन और उसके आस पास बने होटल्स की एन्टी डकैती सेल के साथ चेकिंग की।

सुरक्षा का जायज़ा लेने देर रात निकले एसएसपी लखनऊ

इस दौरान एसएसपी ने वहां लगे सीसीटीवी कैमरे समेत सुरक्षा के पुख्ता इंतेजामो का जायज़ा भी लिया। साथ ही होटल मालिकों को ठहरने वाले मुसाफिरों की डिटेल्स एंट्री रेजिस्टर में मेन्टेन करने की भी हिदायत दी।

वहीं एसएसपी लखनऊ कलानिधि नैथानी ने बताया कि मेट्रो स्टेशन, बस स्टेशन, रेलवे स्टेशन समेत तमाम होटल्स में सुरक्षा व्यवस्था का जायज़ा लेने के लिए आज एन्टी डकैती सेल के साथ सरप्राइज चेकिंग की गई है।

यह भी पढ़े: 4 दिन की पुलिस हिरासत में भेजे गए रेवाड़ी के दुष्कर्म मामले में दोनों मुख्य आरोपी

साथ ही बताया कि इस दौरान होटल्स की भी चेकिंग की गई जहां पर इस बात पर गौर किया गया कि वहां सीसीटीवी कैमरे लगे हैं कि नही और वे किन किन लोगों को ठहराते हैं और रेजिस्टर मेन्टेन करते हैं कि नहीं। उन्होंने बताया कि रूटीन चेकिंग के लिए कुछ होटल्स को बीट वाइज बांटकर बीट कांस्टेबल बना दिया जाएगा। वही उन्होंने बताया कि मेट्रो स्टेशन, बस स्टेशन और उसके आस पास के होटल्स अपराधियो के हब होते हैं ऐसे में सतर्कता की ज़रूरत है।

LIVE TV