डॉक्टर ड्यूटी से नदारद… बारिश में महिला ने रोड पर दिया बच्चे को जन्म
रिपोर्ट- नदीम सिद्दीकी
मैनपुरी। यूपी में प्रसूता महिलाओं को लेकर बेहतर स्वास्थ्य सेवा देने के लाख दावे किए जाते हों। लेकिन जमीनी हकीकत तो यह है कि यहाँ प्रसूताओं की कोई सुनने वाला नहीं है। अभी हाल ही में डॉक्टर की लापरवाही के चलते एक प्रसव पीड़िता को अपनी जान गवानी पड़ी है। वावजूद इसके जिम्मेदारों के कानों पर जूं तक नही रेंगी।
ताजा मामला सीएचसी औंछा का है। जहाँ डॉक्टर के नदारद रहने पर प्रसूता के परिजनों द्वारा खुद ही जमीन पर प्रसव कराए जाने का मामला सामने आया है। अब इस संवेदनहीनता की जाँच करने पहुंचे सीएमओ मैनपुरीं ने नर्स, एएनएम व डॉक्टर के खिलाफ कार्यवाही के निर्देश दिए हैं।
यूपी के मैनपुरीं में थाना औंछा क्षेत्र के गाँव नगला पीपल निवासी रुचि पत्नी अवनीश को प्रसव पीड़ा बढ़ने पर परिजन सीएचसी औंछा लेकर गए। परंतु वहाँ चिकित्सा अधीक्षक समेत बाकी स्टाफ भी गायब था।
यह भी पढ़ें:- मर जाओं मरीजों परवाह नहीं हम सरकारी डॉक्टर है, समय मिलेगा तो ही करेंगे इलाज
वहां किसी भी कर्मचारी द्वारा मदद न दिए जाने के बाद प्रसूता की सास कमला देवी ने गांव की कुछ महिलाओं की मदद से अस्पताल परिसर में ही जमीन पर बारिश के बीच प्रसव कराकर बच्ची की नाल काटी।
यह भी पढ़ें:- रायबरेली मे सपा ने भाजपा को दिखाया अपना शक्ति प्रदर्शन, जमकर साधा योगी सरकार पर निशाना
अब इस संवेदनहीनता का वीडियो वायरल होने के बाद मैनपुरीं सीएमओ डॉ। अशोक कुमार पाण्डेय ने जांच के आदेश दिए हैं।
देखें वीडियो:-