अचानक अस्पताल का जायजा लेने पहुंची मंत्री, व्यवस्था देख प्रशासन को दिए सख्त निर्देश
रिपोर्ट – अक्षय कुमार शर्मा
बहराइच। जिले में बुखार और संक्रामक रोगों से लगातार हो रही मासूम बच्चों की मौतों पर आज प्रदेश की बेसिक शिक्षा राज्य मंत्री अनुपमा जायसवाल ने जिला अस्पताल का औचक निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का जायज़ा लिया। बिना किसी पूर्व सूचना के चिल्ड्रेन वार्ड पहुंची बेसिक शिक्षा मंत्री अनुपमा जायसवाल ने भर्ती बच्चों के परिजनों से उनका हालचाल जाना साथ ही उनके परिजनों को भी ढांढस बंधाया। निरीक्षण के दौरान मंत्री महोदया ने अस्पताल प्रशासन को सख्त निर्देश देते हुए तत्परता से इलाज करने की बात कहीं।
आपको बता दें की बहराइच जिला अस्पताल में बीते 45 दिनों में 70 बच्चो की मौत की खबर को लाइव टुडे ने प्रमुखता से दिखाया था इसका असर ये हुआ की जिला अस्पताल के सीएमएस डॉ ओपी पांडेय को शासन ने हटाकर उनके स्थान पर डॉ डीके सिंह को बहराइच जिला अस्पताल का सीएमएस बना दिया।
जिला अस्पताल के चिल्ड्रेन वार्ड में ज़मीन पर इलाज और 45 दिनों में 71 मौतों की ख़बरों के मीडिया में चलने के बाद आज मंत्री अनुपमा जायसवाल ने जिला अस्पताल का दौरा कर हालात का जायज़ा लिया साथ ही बेडो की कमी को पूरा करने के लिए लगाए गए नए बेडो की स्थिति को जांचा परखा।
वही सीएम ए के पांडेय एक बार फिर मंत्री जी के निरीक्षण के दौरान नदारद दिखे। आपको बता दें की सुबह के लगभग सवा 11 बजे बेसिक शिक्षा मंत्री बिना किसी सूचना के जब जिला अस्पताल पहुंची तो सीएमएस अपनी टीम के साथ तो मुस्तैद दिखे लेकिन सीएमओ वहां से नदारद मिले। बेसिक शिक्षा मंत्री ने बच्चों और परिजनों से बात कर हालचाल जाना जिसके लगभग आधे घंटे बाद करीब पौने 12 बजे सीएमओ साहब वहां पहुचे.अब ऐसे में सवाल उठता है की जिस जिला अस्पताल में बच्चों की मौतों का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है।
यह भी पढ़े: अखिलेश यादव सरकार में हुआ अब तक का सबसे बड़ा घोटाला, कैग ने थमाई रिपोर्ट
वहां का स्वास्थ्य विभाग का मुखिया टाइम पर कार्यालय नहीं पहुंचता ऐसे में जिले की धराशाई हो चुकी स्वास्थ्य व्यवस्था के कारणों का अंदाज़ा लगाना ज़्यादा मुश्किल नहीं है। फिलहाल शासन ने सीएमएस ओ पी पाण्डेय का ट्रान्सफर सिद्धार्थनगर कर दिया है और उनके स्थान पर डॉ डी के सिंह को बहराइच जिला अस्पताल का नया सीएमएस बना दिया है लेकिन सवाल यह उठता है की लापरवाह सीएमओ पर शासन द्वारा अब तक कोई कार्रवाई क्यों नहीं हुई और सीएमएस का तबादला क्यों किया गया जबकि स्वयं मंत्री जी सीएमएस डॉ ओपी पांडेय की तारीफ करते नहीं थक रही।