
मुंबई। अभिनेत्री दिशा पटानी का कहना है कि काम के दौरान होने वाले दबाव का सामना करना तनावपूर्ण हो सकता है, इसलिए वह अपने पास अपना ‘चिल बडी’ रखती हैं।
दिशा ने एक बयान में कहा, “कलाकार के तौर पर हम लोग लगातार स्पॉटलाइट में रहते हैं। हमे काम के अजब तरह के शेड्यूल का पालन करना पड़ता है। लगातार काम तनावपूर्ण हो सकता है। इन परिस्थितियों में, हमारे लिए आराम के कुछ क्षण निकालना बहुत जरूरी हो जाता है।”
उन्होंने कहा, “इसीलिए मैं अपने साथ अपना ‘चिल बडी’ नेस्कैफे कोल्ड कॉफी रखती हूं क्योंकि तेजी से भागती इस व्यस्त जिंदगी में अपने लिए समय निकालने तथा उसी समय तरोताजा होने का यह अच्छा तरीका है।”
यह भी पढ़ें:- रैपर एमिनेम ने माफी मांगी
‘नेस्ले इंडिया’ के डेयरी आधारित पेय पदार्थ के साथ अभिनेत्री का व्यावसायिक करार है।
देखें वीडियो:-