
रिपोर्ट- अर्सलान समदी
लखनऊ। मोहर्रम को लेकर पुलिस और ज़िला प्रशासन सख्त नज़र आ रहे हैं। सुरक्षा में कोई चूक न होने पाए इसके लिए सभी अपनी कमर कसे हुए हैं। यही वजह है कि मोहर्रम पर ज़िला प्रशासन और पुलिस प्रशासन ने पुराने लखनऊ में फ़्लैग मार्च निकाला जिसमें जिलाधिकारी कौशल राज शर्मा, एसएसपी कलानिधि नैथानी समेत आला अधिकारी मौजूद रहे।
फ्लैग मार्च रूमीगेट से शुरू होते हुए तहसीनगंज, चौपटिया,दरगाह, मन्सूर नगर, टुरियागंज, अकबरीगेट तक किया गया। हम आपको बताते चलें कि लखनऊ में मोहर्रम के दौरान पिछले कुछ सालों के रिकॉर्ड के मुताबिक शिया सुन्नी तनाव से माहौल अक्सर गर्म हो जाता है जिसको लेकर जिला प्रशासन संजीदा नजर आ रहा है।
यह भी पढ़े: योगी के टारगेट को पूरा कर रही पुलिस, एक और इनामी बदमाश को किया गिरफ्तार
शांतिपूर्वक त्यौहार कराने के चलते पुराने लखनऊ में बराबर लोगों से संपर्क बनाए हुए हैं ताकि किसी भी तरीके की मोहर्रम के दौरान घटना ना होने पाए और लखनऊ में अमन चैन के साथ लोग गुजर बसर कर सकें।