योगी के टारगेट को पूरा कर रही पुलिस, एक और इनामी बदमाश को किया गिरफ्तार

रिपोर्ट- विनय

मुजफ्फरनगर। यूपी की मुज़फ्फरनगर पुलिस का लगातार मिशन एनकाऊंटर जारी है जिसमे शनिवार देर शाम पुलिस ने 10 के इनामी अपराधी को एक मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस के मुताबिक गिरफ्तार किये गए अपराधी पर दर्जनों लूट,चोरी और हत्या के मुक़दमे दर्ज है।

इकरार

मुठभेड़ उस समय हुई जब मुज़फ्फरनगर के थाना मीरापुर पुलिस को बाइक सवार दो बदमाशों के होने की सूचना मिली। पुलिस ने आनन फानन में सड़क पर वाहन चैकिंग अभियान शुरू कर दिया तभी एक बाइक पर सवार दो लोग आते दिखाई दिए। पुलिस के द्वारा रोकने पर बदमाशों ने पुलिस पार्टी पर हमला करते हुए फायरिंग शुरू कर भागने का प्रयास करने लगे लेकिन पुलिस ने बदमाशों का पीछा करते हुए एक बदमाश को गिरफ्तार कर लिया।

एसपी देहात आलोक शर्मा ने जानकारी देते हुए बताया है की मीरापुर थाना क्षेत्र में आज सूचना प्राप्त हुई थी की जब पुलिस वाहनों की चैंकिंग कर रही थी तभी एक बाइक पर सवार दो बदमाशों ने पुलिस टीम पर फायरिंग कर दी जिस पर पुलिस ने घेराबंदी करते हुए एक बदमाश इकराम को गिरफ्तार कर लिया गया जिस पर 10 हजार का इनाम था। पुलिस पकड़ में आये बदमाश पर हत्या ,लूट के कई आपराधिक मामले दर्ज है। पकड़े गए बदमाश के पास से एक बाइक और देशी तमंचा भी पुलिस ने बरामद किया है।

यह भी पढ़े: बच्चे की भयंकर बीमारी का इलाज नहीं कर रहे डॉक्टर, पैसा देने के बावजूद कर रहे लापवाही

आलोक शर्मा (एस पी देहात ) मीरापुर थाना क्षेत्र में आज सूचना प्राप्त हुई थी की जब पुलिस वाहनों की चैंकिंग कर रही थी तभी एक बाइक पर सवार दो बदमाशों ने पुलिस टीम पर फायरिंग कर दी जिस पर पुलिस ने घेराबंदी करते हुए एक बदमाश इकराम को गिरफ्तार कर लिया गया जिस पर 10 हजार का इनाम था। पुलिस पकड़ में आये बदमाश पर हत्या ,लूट के कई आपराधिक मामले दर्ज है।

LIVE TV