मोदी को मौलाना की सलाह, मस्जिद जाना ही नहीं वहां के लोगों के लिए कुछ करना है बहादुरी का काम
रिपोर्ट- अर्सलान समदी
लखनऊ। पीएम मोदी के इंदौर स्थित बोरा समाज की मस्जिद विज़िट पर दारुल उलूम फ़िरंगी महल के प्रवक्ता का बयान सामने आया है। जिसमें उन्होंने इस विज़िट का स्वागत तो किया है लेकिन उनको कुछ नसीहत भी दी है।
मौलाना सुफियान निज़ामी का कहना है कि मस्जिद अल्लाह का घर है जिसमें हर बंदे को आने की इजाजत है। PM मोदी मस्जिद गए हैं हम उसका स्वागत करते हैं। पीएम के ऊपर हर देशवासी की जिम्मेदारी होती है, मोदी ने साफ कर दिया कि पीएम किसी खास तबके का नहीं बल्कि पूरे देश का होता है।
यह भी पढ़े: भाजपा की डेमोक्रेसी पर अखिलेश यादव ने कही मारक बात! आपका भी जानना है बेहद जरुरी
मौलाना निजामी ने कहा कि पीएम मोदी को मॉब लिंचिंग जैसे मसलों पर भी गौर करना चाहिए। इसके साथ ही निज़ामी ने कहा कि मस्जिद वालों की भी फिक्र मोदी को करनी चाहिए तभी इस विजिट का सही संदेश जा पाएगा।