सत्ता बदलने से अखिलेश के मंत्री पर गिरी गाज, बवाल करवाने का था आरोप

रिपोर्ट- लोकेश टण्डन

मेरठ। कहते है कि सत्ता बदलते ही माननीयों की खिदमत करने में लगे अधिकारियों से लेकर समय तक बदल जाता है। जी हां ऐसा ही देखने को मिला मेरठ में जहाँ समाजवादी सरकार में दर्जा प्राप्त राज्य मंत्री को सरकार बदलने पर जेल जाना पड़ रहा है। मेरठ के थाना लालकुर्ती से बलवे और जानलेवा हमले के मामले में वांछित चल रहे सपा सरकार के पूर्व राज्यमंत्री फारूख हसन को पुलिस ने आखिरकार गिरफ्तार कर लिया।

mantri giraftar

दरअसल , वर्ष 2010 में थाना लालकुर्ती क्षेत्र के चेतन मेडिकल काॅम्पलेक्स स्थित शिव सेना के जिला कार्यालय पर कुछ लोगों ने हमला बोल दिया था। इस दौरान कार्यालय में तोड़फोड़ करते हुए तत्कालीन शिवसेना जिला प्रमुख धर्मेन्द्र तोमर पर हमला किया गया था।

यह भी पढ़े: सीएम सिटी में बड़े राज से हटा परदा, साजिश के तहत पति ने किया था पत्नी का कत्ल

इस मामले में फूलबाग काॅलोनी निवासी धर्मेन्द्र तोमर ने सपा सरकार के पूर्व राज्यमंत्री फारूख हसन पुत्र इकबाल के खिलाफ बलवे और जानलेवा हमले की धाराओं में मुकदमा दर्ज कराया था। आरोपी इस मामले में वांछित चल रहा था। एसपी देहात राजेश कुमार ने बताया कि फारूख हसन को सरूरपुर पुलिस ने उसके गांव से गिरफ्तार कर लिया। आरोपी को लालकुर्ती पुलिस के सुपुर्द कर दिया है।

LIVE TV