भारतीय कंपनियों के लिए ‘मूडीज’ ने दी बुरी खबर, बताया रुपये गिरने से हो रहा ये बड़ा नुकसान

मुंबई। डॉलर के मुकाबले भारतीय मुद्रा रुपये के मूल्य में लगातार जारी गिरावट के साथ भारतीय कंपनियों की क्रेडिट रेटिंग नकारात्मक हो रही है, जोकि खासतौर से उन कंपनियों के लिए ज्यादा नकारात्मक हो रही है, जो अपना राजस्व रुपये में कमाती हैं और अपने परिचालन पर खर्च करने के लिए डॉलर पर निर्भर हैं।

भारतीय कंपनियों

मूडीज इन्वेस्टर सर्विस ने सोमवार को यह जानकारी दी। अमेरिकन क्रेडिट रेटिंग एजेंसी ने अपनी रपट में कहा है कि रुपया सोमवार को नई गिरावट 72.67 रुपये प्रति डॉलर पर पहुंच गया, जोकि पिछले कारोबार की तुलना में करीब एक रुपये की गिरावट है। इस साल रुपया डॉलर के मुकाबले अबतक 13 फीसदी गिर चुका है।

यह भी पढ़ें:- जैक मा के स्थान पर डेनियल झांग ‘अलीबाबा’ के सीईओ नियुक्त

मूडीज ने कहा, “निरंतर कमजोर होता रुपया भारतीय कंपनियों की क्रेडिट को नकारात्मक कर रहा है, खासतौर से वैसी कंपनियों की क्रेडिट, जो रुपये में कमाई करती हैं, लेकिन पूंजीगत व्यय समेत विभिन्न परिचालन व्यय डॉलर में करती हैं।”

यह भी पढ़ें:-कोका-कोला ने लांच किया ‘मिनट मेड स्मूदी’, फल दूध और पोषक तत्वों की शक्तियां है समाहित

हालांकि उच्च कमाई वाली और निवेश की श्रेणी वाली 24 भारतीय कॉरपोरेट्स, जिनकी रेटिंग मूडीज करती है, उनमें से 12 कंपनियां अपनी कमाई डॉलर में करती हैं। मूडीज द्वारा रेटिंग की जानेवाली भारतीय कंपनियां आईटी, तेल एवं गैस, रसायन, वाहन, कमोडिटी, स्टील और रियल एस्टेट क्षेत्र की हैं।

देखें वीडियो:-

LIVE TV