चलते-चलते कार से निकलने लगा धुआं, कुछ देर बाद बन गई आग का गोला
रिपोर्ट- आदर्श त्रिपाठी
हरदोई। उत्तर प्रदेश के हरदोई जिले में कटरा बिल्हौर हाईवे पर आज रात सड़क पर चलते चलते अचानक एक मारुती वैन में अचानक आग लग गई। चलते चलते पहले कार से हल्का धुआं निकला तो कार में सवार लोग जैसे ही बाहर निकलकर धुआं देखने लगे। तभी अचानक कार ने आग पकड़ ली और कुछ ही मिनटों में बड़ी बड़ी लपटों के साथ सड़क पर कार जलने लगी।
सड़क पर कार जलने की सूचना लोगों ने फायर ब्रिगेड को दी। सूचना पाकर दमकल की गाड़ी जब तक मौके पर पहुंची तब तक कार आग से जलकर कार पूरी तरह खाक हो चुकी थी। आग लगने से कसबे में अफरातफरी मच गयी।
उत्तर प्रदेश के हरदोई जिले में आज रात मल्लावा कोतवाली क्षेत्र के कसबे में कटरा बिल्हौर हाईवेंट पर सड़क पर एक बड़ा हादसा होते होते बच गया जब चलते चलते अचानक एक मारुती वैन में अचानक आग लग गई। घटना के समय मारुती वैन कसबे से निकल रही थी अचानक चलते चलते सड़क पर जा रही मारुती वैन के अगले हिस्से में अचानक धुआं निकलने लगा।
यह भी पढ़े: सीएम योगी ने वाजपेयी को दिया ‘अटल’ तोहफा, काम में जुटे अधिकारी
कार में दो लोग सवार थे। कार में धुआं निकलते देखकर चालक ने जैसे ही कार में धुवा निकलता देखकर कार सड़क के किनारे रोकी और खुद और सवार बाहर निकल ही पाए थे । कार अचानक एकदम से जलने लगी और कुछ ही देर में पूरी कार आग की लपटों से घिर गयी। लोगो ने फायर बिर्गेड को सूचना दी। सूचना पाकर दमकल गाडी जब तक मौके पर पहुँचती तब तक कार आग से जलकर पूरी तरह ख़ाक हो चुकी थी। आग लगने से कसबे में अफरातफरी मच गयी लोगो ने डर के मारे शटर गिरा लिए।