योगी सरकार के सपने को पूरा कर रही पुलिस, चंद दिनों में कर दिया बड़ा खुलासा

रिपोर्ट- ऋतिक द्विवेदी

पीलीभीत।  याेगी सरकार अपराध मुक्त यूपी का सपना देख रही है जिसे पीलीभीत पुलिस हत्या का खुलासा कर याेगी सरकार के वादे पर खरी उतर रही है।आपकाे बता दे पीलीभीत के अमरिया मे शिव मंदिर मे चोरी के इरादे से आए। जहानाबाद के हिस्ट्रीशीटर ने साथी की मदद से पुजारी रामेश्वर दयाल की हत्या की थी।

khulasa

वारदात के बाद आरोपी पुजारी की जेब मे रखी नकदी लगभग 1500सौ रुपये और एक मोबाइल भी लूट ले गए थे। स्वाट सर्विलांस टी की मदद से अमरिया पुलिस ने दोनों हत्यारोपियों को दबोच कर जेल भेज दिया। एसपी बालेंदु भूषण ने प्रेसवार्ता कर हत्याकांड का खुलासा करते हुए  पुलिस टीम को नकद पुरस्कार की घोषणा की

अमरिया थाना क्षेत्र के भूड़कोनी दीनारपुर स्थित शिव मंदिर के पुजारी 65 वर्ष रामेश्वर दयाल की गला रेत कर हत्या कर दी गई थी। 31 अगस्त की सुबह उनका शव मंदिर से सटे हल्दी के खेत मे पड़ा मिला था।

यह भी पढ़े: शिवपाल के समाजवादी मोर्चे का पहला पोस्टर जारी, नेता जी की फोटो बनी ‘सियासत का ट्विस्ट’

अज्ञात के खिलाफ हत्या की रिपोर्ट दर्ज कर पुलिस सुराग लगाने मे जुट गई थी।हत्याकांड के वर्कआउट के लिए अमरिया थानाध्यक्ष संदीप तोमर  के  अलावा एसपी ने स्वाट टीम प्रभारी नरेन्द्र यादव ,सर्विलांस प्रभारी रेहान खां को टीम के साथ लगाया था। आखिरकार पुलिस हत्याकांड का खुलासा करने मे कामयाब हो ही गई।

LIVE TV