भारत के स्वर्णिम इतिहास में जुड़ा एक और घोटाला, सरकारी स्कूल के बच्चों ने किया 5 मिनट में खुलासा

रिपोर्ट- ब्रजेश पंथ

ललितपुर। भ्रष्टाचार में डूबे ललितपुर के शिक्षा विभाग का एक और  कारनामा सामने आया है। जहाँ सर्व शिक्षा अभियान की धज्जियां उड़ाते हुए  सरकार की महत्वाकांक्षी योजना को पलीता भी लगाया जा रहा है।

TABLE

बताते चले की शासन द्वारा उच्च प्राथमिक विद्यालयों में बच्चो को जमीन पर न बैठना पड़े इसके लिए जिले के 95 विद्यालयों में टेबिल मेज़ की आपूर्ति किया जाने के लिए बेसिक शिक्षा विभाग को लगभग डेढ़ करोड़ रुपए का भारी भरकम बजट दिया था।  लेकिन विभाग के भ्रष्ट अधिकारियो ने अपने बजट को खाने के लिए अपनी चहेती फर्म को टेंडर देकर सप्लाई शुरू करदी। जिसके बाद ठेकेदार और विभाग के भ्रष्ट अधिकारियों की मिली भगत के चलते भूसे और गोबर से बनी घटिया क्वालिटी की सप्लाई कर दी।

विद्यालय में टेबल कुर्सी देख छात्र-छत्राओं के चेहरे तो खिले लेकिन जैसे ही वह उन पर बैठे तो एक एक कर सभी टेबल मेज़ टूटने लगे। इससे कई बच्चों को चोटे भी आई। बताते चले को बेसिक शिक्षा विभाग द्वारा विद्यालयो घटिया क्वालटी की सप्लाई की गयी। जिससे बच्चो को एक बार फिर जमीन पर बैठने को मजबूर होना पड़ा है।

यह भी पढ़े: बोरवेल ने निगल ली दो भाईयों की जिंदगी, तीसरे भाई को मौत के मुंह से छीन लाया लोगो का साहस

वहीं इस मामले में आदर्श विद्यालय के प्राचार्या का कहना है कि टेबल मेज़ भूसे से बनी हुई घटिया क्वालटी की है जो विभाग द्वारा बच्चों के साथ मजाक करने जैसा है। जिसके लिए प्रधानाध्यापक ने जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी को लिखित शिकायत देकर कार्यवाही की मांग की है। वहीं जब जिलाधिकारी को पूरे मामले से अवगत कराया गया तो उन्होंने इस मामले की जाँच कराने की बात कही है।

LIVE TV