बोरवेल ने निगल ली दो भाईयों की जिंदगी, तीसरे भाई को मौत के मुंह से छीन लाया लोगो का साहस

रिपोर्ट- सुरेंद्र मिश्रा

कानपुर देहात। रसूलाबाद क्षेत्र के गांव तरसौली एक ऐसा मामला सामने आया जिसे देखकर दिल दहल जाता है। आपको बता दें जनपद कानपुर देहात के रसूलाबाद थाना क्षेत्र के गांव ताजपुर तरसौली में उस समय हड़कंप मच गया। जब इंजन के बोरवेल में पंखा खोलने के लिए 22 फीट गहरे गड्ढे में उतरे युवक की मौत हो गई। जबकि ऊपर खड़ा दूसरा भाई जब भाई की आवाज ऊपर नहीं आई तो वह भी नीचे उतरा और दूसरे भाई की भी वही मौत हो गई।

DOCTOR

जब दो भाई नीचे नहीं उतरे तो तीसरा भाई भी बोरवेल में उतरने लगा कि तभी उसके भी सांस फूलने लगी ग्रामीणों ने आनन-फानन में तीसरे भाई को ऊपर खींचा और बाहर निकाला काफी देर तक आवाज लगाने के बाद जब नीचे से कोई आवाज नहीं आई तो ग्रामीणों ने पुलिस को सूचना दी।

मौके पर पहुंची पुलिस ने फायर ब्रिगेड की गाड़ी के माध्यम से पहले तो बोरवेल में पानी भरवाया फिर दोनों युवकों को बाहर निकाला मन को सांत्वना देने के लिए दोनों को अस्पताल लाया गया जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया मगर बेटों की मौत की खबर सुनते ही उनके पिता बेहोश हो गए और अपना आपा खो दिया। इतना ही नहीं साथ में आए ग्रामीण भी अपने आप को रोक न सके आखिर एक साथ दो सगे भाइयों की मौत हो गई देखने वाली बात यह है कि अगर तीसरा भाई भी नीचे उतर जाता तो शायद आज वह भी अपने दोनों भाइयों की तरह प्राण गवा चुका था।

यह भी पढ़े: अगर इस जिलें में है आपका घर तो हो जाइए सावधान, वरना खतरे में डाल देगी लापरवाही

मगर दरोगा अनिल कुमार व  ग्रामीणों की सूझबूझ ने तीसरे युवक की जान बचा ली मगर अफसोस उन दोनों सगे भाइयों को अपने बच्चों और परिवार का साथ छोड़ना पड़ा। आए दिन ऐसे मामले सामने आते हैं।

LIVE TV