पीएनबी घोटाला : नीरव मोदी के सहयोगी के खिलाफ इंटरपोल का रेड कॉर्नर नोटिस जारी

नई दिल्ली। इंटरपोल ने पंजाब नेशनल बैंक घोटाला मामले में भगोड़े मिहिर आर.भंसाली के खिलाफ ‘रेड कॉर्नर नोटिस’ जारी किया है। भंसाली मुंबई के रहने वाले हैं। नीरव मोदी के फायरस्टार इंटरनेशनल कंपनी के कार्यकारी भंसाली पीएनबी घोटाले की जांच शुरू होने के बाद से फरार है।

पीएनबी घोटाला

गौरतलब है कि मिहिर भंसाली, नीरव मोदी के ज्वेलरी फर्म फायरस्टार इंटरनेशनल का सीईओ है. इंटरपोल ने यह कार्रवाई प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) के अनुरोध पर की है।

यह भी पढ़ें:- मोदी सरकार ने उठाया ऐसा कदम जिसकी तारीफ विपक्ष भी करेगा!

पीएनबी घोटाला मामले की जांच को आगे बढ़ाने के लिए ईडी को भंसाली की जरूरत है. ईडी ने इंटरपोल को बताया कि भंसाली के अमेरिका, ब्रिटेन, हांगकांग, चीन और यूएई जाने की संभावना है।

रेड कॉर्नर नोटिस जारी होने के बाद इंटरपोल ने अपने सभी 192 सदस्य देशों से भंसाली को हिरासत में लेने या गिरफ्तार करने को कहा है। कुछ समय पहले इंटरपोल ने नीरव मोदी के खिलाफ भी ऐसा ही नोटिस जारी किया था।

ईडी नीरव मोदी और उसके मामा मेहुल चोकसी द्वारा इस मामले में अन्य जानकारियों का पता लगाने के लिए भंसाली से पूछताछ करना चाहती है। नोटिस में कहा गया है कि भंसाली (40) धनशोधन मामले में भारत में वांछित हैं।

यह भी पढ़ें:- फ्रंटफुट पर खेल रहे सिंधिया… इस बात से भाजपा के खेमे में मचाई खलबली

बता दें नीरव मोदी को वापस लाने का अनुरोध अब विदेश मंत्रालय के माध्यम से ब्रिटेन भेजा जाएगा। अधिकारियों ने कहा कि सीबीआई ने ब्रिटेन के अधिकारियों से नीरव मोदी को उसके खिलाफ इंटरपोल द्वारा जारी रेड कॉर्नर नोटिस के आधार पर हिरासत में भी लेने का अनुरोध किया है।

देखें वीडियो:-

LIVE TV