सपा के पूर्व विधायक से रंगदारी की मांग, पत्र को पढ़कर उड़े प्रशासन के होश
रिपोर्ट- सूरज मौर्या
हाथरस। यूपी के हाथरस में सपा के पूर्व विधायक देवेंद्र अग्रवाल को 10 लाख रूपये की रंगदारी न देने पर जान से मारने की धमकी भरा पत्र मिला।
मामला हाथरस जिले की सादाबाद विधानसभा सीट से सपा के विधायक रह चुके देवेंद्र अग्रवाल से जुड़ा हुआ है। हमेशा विवादों में रहने वाले सपा विधायक को रजिस्टर्ड डाक द्वारा एक पत्र भेजा गया।
यह पत्र कहीं और से नहीं बल्कि यूपी के गौतमबुद्ध नगर (नोएडा) जिले के जिला कारागार में बंद कैदी मुकेश चौहान के नाम से पत्र भेजा गया। जिसमें विधायक से 10 लाख रूपये की रंगदारी माँगी गई। और न देने पर जान से मार देने की बात कही गई।
बीते पांच तारिख को करीब 2 बजे धमकी भरा पत्र मिलने के बाद पूर्व विधायक ने तत्काल इस की सूचना एसपी हाथरस को दी और आज अपने समर्थको के साथ एसपी हाथरस मिलकर इस मामले में लिखित शिकायत भी पुलिस को दी।
यह भी पढ़ें:- टूटा दुखों का पहाड़… मकान गिरने से एक ही परिवार के 4 लोगों की मौत
पुलिस अधिकारी इस पुरे मामले की जाँच कर कार्यवाही की बात कह रही है। वहीँ पूर्व विधायक ने इस पुरे मामले को राजनैतिक विरोधी की चाल बताया है।
यह भी पढ़ें:- दो थानों की सीमा को लेकर था विवाद, पैमाइश पूरी होने तक पड़ा रहा युवती का निर्वस्त्र शव
पत्र में लिखा गया कि विधायक जी जब में अलीगढ जेल में थे। तब पैसे समय से भेज देते थे। जबसे में गौतमबुद्ध नगर की जेल में गया हूँ। तब से एक भी बार पैसा नहीं भेजा अपनी जान की सलामती चाहते हो, तो अतिशीघ्र 10 लाख रूपये गौतमबुद्ध नगर जेल में भिजवा दो।
देखें वीडियो:-