अमेरिकी ओपन के प्री-क्वार्टर फाइनल में कार्ला से हारीं शारापोवा

न्यूयॉर्क। रूस की दिग्गज टेनिस खिलाड़ी मारिया शारापोवा चौथे ग्रैंड स्लैम अमेरिकी ओपन के प्री-क्वार्टर फाइनल में हार गई हैं। शारापोवा को महिला एकल वर्ग के अंतिम-16 दौर में स्पेन के खिलाड़ी कार्ला सुआरेज नवारो ने मात दी।

मारिया शारापोवा

बीबीसी की रिपोर्ट के अनुसार, कार्ला ने शारापोवा को सीधे सेटों में 6-4, 6-3 से मात देकर बाहर का रास्ता दिखाया और क्वार्टर फाइनल में प्रवेश कर लिया है। इस जीत कार्ला के लिए उनके 30वें जन्मदिन का तोहफा है।

यह भी पढ़ेंः राष्ट्रीय टीम में न बुलाए जाने पर हैरान हुए अल्बा, मुझे टीम से बाहर करना समझ से परे

स्पेन की टेनिस खिलाड़ी कार्ला ने जीत के बाद एक बयान में कहा, “मेरे लिए यह सच में एक बेहतरीन तोहफा है। मैं अच्छा जन्मदिन चाहती थी और वह मुझे मिल गया।”

क्वार्टर फाइनल में कार्ला का सामना पिछले साल इस टूर्नामेंट की रनरअप रहीं अमेरिका की टेनिस खिलाड़ी मेडिनस कीज से होगा।

https://youtu.be/XhKj9H-lakQ

LIVE TV