24 उंगलियों वाले बच्चे की जिन्दगी निगलना चाह रहे अंधविश्वासी लोग, बलि देने का किया प्रयास
बाराबंकी| रामनगर क्षेत्र के गर्री गांव में गुरुवार की रात कुछ लोगों ने एक घर पर हमला कर एक किशोर को मारने का प्रयास किया। परिवारीजनों व ग्रामीणों के आ जाने से हमलावर मौके से भाग निकले। किशोर के पिता ने बलि के लिए पुत्र का अपहरण किए जाने व जान से मारे जाने का अंदेशा जताते हुए रिपोर्ट दर्ज कराई है।
गर्री गांव के खुन्नीलाल ने बताया कि गुरुवार की रात मरकामऊ थाना बदोसराय के रहने वाले भागीरथ व भगोले व दो अन्य चुपके से घर में घुस आए। मां ने उन्हें घर में घुसते देख शोर मचाया। इस पर वे सभी भाग गए। शुक्रवार की रात करीब डेढ़ बजे फिर से वही लोग घर में घुस आए। इसी बीच लोगों की नींद खुल गई। शोर मचाने पर सभी लोग दौड़े तो आरोपी घर में तोड़फोड़ कर भाग गए।
24 उंगलियों वाले बच्चे की बलि से मालामाल हो जाओगे
पीड़ित ने पुलिस को बताया कि उसके बेटे शिवनंदन (16) का जन्म उल्टा हुआ है और उसके हाथ पैर में 24 उंगलियां हैं। इससे लोग इसकी बलि देना चाहते हैं। पुलिस ने इस मामले में आरोपियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की है।
यह भी पढ़ें: गांव के नाम में हुई मिस्टेक, तो प्रशासन ने अपनी रबड़ से मिटा दी 300 परिवारों की किस्मत
खुन्नी लाल ने बताया कि किसी तांत्रिक ने बताया कि ऐसे बालक, जिसका जन्म उल्टा हुआ हो और हाथ पैर में 24 उंगलियां हो, उसकी बलि देने से मालामाल हो जाओगे। इसलिए लोग उसकी बलि देना चाहते हैं।
वर्ष 2016 में शिवनंदन का बाइक से अपहरण किया गया था। बलि का मुहूर्त निकल जाने से उसे गांव के बाहर वापस छोड़ दिया था। इस मामले में भगीरथ, हंसराज व रामसागर समेत नौ लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की गई है।