कृष्णा जन्माष्टमी के मौके पर बॉलीवुड हस्तियों ने बधाई दी

मुंबई| देशभर में कृष्णा जन्माष्टमी का जश्न मनाया जा रहा हैं. ऐसे में हमारें बॉलीवुड के अभिनेताओं ने ट्वीट कर कृष्णा जन्माष्टमी की बधाई थी हैं.

महानायक अमिताभ बच्चन, ऋषि कपूर और शिल्पा शेट्टी कुंद्रा सहित कई बॉलीवुड हस्तियों ने बधाई दी। बॉलीवुड सितारों ने ट्वीट कर इसकी बधाई दी .

janmashatmi-

अमिताभ बच्चन : जन्माष्टमी की अनेक शुभकामनाएं।

 

शिल्पा शेट्टी कुंद्रा : जय कन्हैया लाल की, मेरा छोटा कन्हैया, वियान राज अपने हाथ से दही हांडी तोड़ने की कोशश कर रहे हैं।

 

सुनील शेट्टी : कृष्ण कहते हैं, यदि आप जो चाहते हैं उसके लिए लड़ नहीं सकते, तो जो आपने खो दिया है, उसके लिए न रोएं। धर्म के मार्ग का पालन करें और वह आपकी मदद करेगा। खुद पर यकीन करें। जन्माष्टमी की बधाई।

janmashatmi-

 

साजिद खान : सभी को जन्माष्टमी की बधाई।

 

पूजा बत्रा : अपने आप पर विश्वास करें – भगवान कृष्ण, हैप्पी जन्माष्टमी।

ये भी पढ़ें:-Krishna Janmashtami 2018: इसलिए भगवान कृष्ण को चढ़ाया जाता है छप्पन भोग

ऋषि कपूर : सभी को जन्माष्टमी की शुभकामनाएं।

वही छोटे पर्दे के कलाकारों जैसे सौम्या टंडन और अभिषेक बजाज के दिमाग में जन्माष्टमी थाली और दही हांडी की यादें ताजा हो गई हैं।

‘भाभी जी घर पर हैं’ की ‘गोरी मेम’ सौम्या टंडन का कहना हैं कि, “इस दिन हम व्रत रहते हैं, जो बाद में मेरी मां की विशेष जन्माष्टमी थाली आने के बाद दावत में बदल जाता है। यह थाली और इसमें मौजूद सभी पकवान सुखद होते हैं। बचपन में मेरे सभी दोस्त मेरे घर आकर इस थाली का आनंद लेते थे।”

LIVE TV