फेनी नदी पर पुल से पूर्वोत्तर में परिवहन होगा सुगम : मुख्यमंत्री

अगरतला| त्रिपुरा के मुख्यमंत्री बिप्लब देब ने रविवार को कहा कि प्रदेश के दक्षिणी इलाके में फेनी नदी पर निर्माणाधीन पुल बन जाने पर पूर्वोत्तर के राज्यों में परिवहन सुगम हो जाएगा और बांग्लादेश के चटगांव बंदरगाह के रास्ते शेष दुनिया से भी मालों की ढुलाई आसान हो जाएगा।

मुख्यमंत्री ने कहा कि कोलकाता के समीप स्थित हल्दिया बंदरगाह असम से 1,220 किलोमीटर दूर है जबकि चटगांव पोर्ट त्रिपुरा के सबरूम से महज 70 किलोमीटर है।

मुख्यमंत्री ने वादा किया कि यह पुल अगले साल दिसंबर तक चालू हो जाएगा, जिसके बाद चटगांव पहुंचना आसान हो जाएगा।

यह भी पढ़े: वीएमवेयर डाटा के स्थानीयकरण की भारत की मांग को मानने को तैयार

मुख्यमंत्री यहां अगरतला प्रेस क्लब की ओर से आयोजित एक सेमिनार को संबोधित कर रहे थे। सेमिनार का आयोजन भारत और बांग्लादेश के बीच संबंध मजबूत करने को लेकर किया गया था।

इस मौके पहुंचे विशेषज्ञों और राजनेताओं ने कहा कि सीमवर्ती क्षेत्र में बुनियादी ढांचा का विकास करने से भारत और बांग्लादेश में आर्थिक समृद्धि आएगी।

LIVE TV