ममता का भाजपा पर निशाना, अपनी हरकतों से वाजपेयी का अपमान कर रही पार्टी

कोलकाता। पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की अस्थियों को लेकर पूरे देश में निकल रही अस्थि कलश यात्रा के लिए भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की आलोचना की है।

ममता

तृणमूल कांग्रेस नेता ममता बनर्जी को भाजपा ने यहां बुधवार को वाजपेयी को श्रद्धांजलि देने के लिए होने वाली सर्वदलीय सभा में भाग लेने का न्योता दिया है।

उन्होंने कहा कि भाजपा की ये ‘हरकतें’ दिवंगत नेता का एक तरह से ‘अपमान’ है।

यह भी पढ़ेंःमुस्लिम देशों पर इमरान ने साधा निशाना, कहा- ईशनिंदा से निपटने में नाकाम रहें हैं

ममता ने कहा, “हम सभी अटलजी का सम्मान करते हैं। लेकिन, उनकी अस्थियों के साथ वे जैसी हरकतें कर रहे हैं, वह बर्दाश्त से बाहर है। वे एक तरह से उनके प्रति सम्मान जताने के बजाए उनका अपमान कर रहे हैं। हम इसे सहन नहीं करेंगे, क्योंकि हम कुछ लोगों का सम्मान करते हैं, जो भले ही किसी दूसरे विचार से जुड़े रहे हों।”

बंगाल में वाजपेयी की अस्थियों को पांच जगहों पर विसर्जित किया जाना है।

LIVE TV