
रिपोर्ट- विनीत त्यागी
रुड़की। रुड़की क्षेत्र की चीनी मिलों पर करोड़ों रुपयो के गन्ना भुगतान की मांग को लेकर सैंकडो किसान जॉइंट मजिस्ट्रेट कार्यालय के बाहर धरने पर बैठ गए है। जहां उन्होंने सरकार और मिल प्रबंधन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की।
गन्ना किसानों का आरोप है कि चीनी मिल करोड़ो रुपया किसानों का दबाए हुए है ना तो सरकार और ना ही प्रशासन के अधिकारी गन्ना भुगतान करा पा रहे है जिसके चलते आज किसान आत्महत्या करने को मजबूर है। किसानों ने राज्य सरकार और चीनी मिलों को चेतावनी देते हुए कहा कि अगर उनका गन्ना भुगतान जल्द ना हुआ तो किसान आरपार की लड़ाई लड़ने को मजबूर हो जाएंगे।
यह भी पढ़े: पूर्व विधायक ने अटल बिहारी वाजपेयी को किया याद, साझा किए कई किस्से
गौरतलब है गन्ने का भुगतान राजनीति का अहम मुद्दा है। चुनाव में किसानों का भरोसा जीतने के लिए नेता बड़े-बड़े वादे और सपने दिकाते है। किंतु असलियत यह है कि किसानों को समय से उनका पैसा, उनका अधिकार नहीं मिल पाता है।