मेघालय में विधानसभा उपचुनाव आज, CM संगमा भी आजमा रहे किस्मत

मेघालय में गुरुवार को दक्षिण तुरा विधानसभा सीट पर उपचुनाव होना है और सभी राजनीतिक दलों की नजरें उस पर हैं, जहां से प्रदेश के मुख्यमंत्री कोनराड संगमा उम्मीदवार हैं। अभी तक लोकसभा में तुरा संसदीय क्षेत्र का प्रतिनिधित्व कर रहे मुख्यमंत्री कोनराड संगमा पश्चिम गारो हिल्स जिले में स्थित दक्षिण तुरा विधानसभा सीट से भाग्य आजमा रहे हैं।

मेघालय में विधानसभा उपचुनाव आज, CM संगमा भी आजमा रहे किस्मत

लोकसभा के पूर्व अध्यक्ष पी ए संगमा के बेटे कोनराड इस साल छह मार्च को मुख्यमंत्री बने थे। उनकी पार्टी नेशनल पीपुल्स पार्टी ने क्षेत्रीय दलों तथा भारतीय जनता पार्टी के साथ मिलकर राज्य में सरकार का गठन किया है।

पूर्व मुख्यमंत्री पी. ए. संगमा के पुत्र कोनराड ने भाजपा एवं क्षेत्रीय दलों की सहायता से सरकार का गठन कर पिछले छह मार्च को मुख्यमंत्री पद की शपथ ली थी। दक्षिण पश्चिम खासी पर्वतीय जिले की रानीकोट विधानसभा सीट पर एनपीपी के मार्टिन एम. डांगो का मुकाबला यूडीपी के पियूष मारविन, पीडीएफ अध्यक्ष पी. एन. सिएम और कांग्रेस के जे. संगमा से है।

चुनाव आयोग के एक अधिकारी के अनुसार दक्षिण तुरा सीट पर 30 हजार से अधिक मतदाता हैं। इनमें 14 हजार 800 से अधिक पुरूष जबकि 15 हजार 351 महिला मतदाता हैं। इस सीट पर कुल 36 मतदान केंद्र बनाये गए हैं. इसी तरह रानीकोर सीट पर 29 हजार 685 मतदाता 65 मतदान केंद्रों पर अपने मताधिकार का इस्तेमाल करेंगे। मताधिकार का इस्तेमाल करने वालों में 15 हजार 100 से अधिक पुरूष एवं 14 हजार 400 से अधिक मतदाता हैं।

LIVE TV