नमाज के बाद आजम खान ने साधा भाजपा पर निशाना, अटल बिहारी वाजपेयी को बताया महान

रिपोर्ट- फहीम खान

रामपुर। पूरे देश मे आज ईद उल अज़हा की धूम है सभी मुस्लमानों ने  मस्जिद में ईद की नमाज अदा की वही सपा के पूर्व मंत्री आजम खान ने रामपुर ईद गाह में ईद की नमाज़ अदा की और नमाज़ के बाद  सब को गले मिलकर ईद की मुबारबाद दी।

azam khan

पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान के शपथ ग्रहण समारोह में जाने पर नवजोत सिंह सिद्धू पर काफी बवाल मचा हुआ है इस पर सपा नेता आज़म खान ने  मोदी पर निशान साधते हुए कि कहा भारत सरकार ने सिद्धू को परमिशन दिया था अगर ये काम गलत था तो उनको वीज़ा नही मिलना चाहिए था। आज़म खान ने सिद्धू का बचाव करते हुए मोदी पर निशाना साधते हुए कहा मै उन देश भक्तो की बात कर रहा हूँ जिन्होंने जिन्ना के मज़ार पर जाकर माथा टेका। मोदी जी अगर कश्मीरी शाल लेकर जाए मालियाबादी आम लेकर जाये तो यह भी जायज नहीं है।

भाजपा द्वारा अटल जी की अस्थियों को 100 नदियों में विसर्जित करने की बात पर सपा नेता आज़म खान ने कहा चुनाव सामने है अटल जी इतने महान थे के ज़िंदगी में भी भाजपा को दिया और जाने के बाद भी दे रहे है।

आज़म खान ने कहा गाय का मुद्दा भाजपा इस लिए हाई लाइट कर रही है के बीफ का एक्सपोर्ट ढाई गुना बड़ा है और इस वक़्त बीफ एक्सपोर्ट में हिंदुस्तान नम्बर 1 पर है और सबसे बड़े बीफ एक्सपोर्टर का नाम है जैन जो अल कबीर नाम से संस्था चलाते है और हमारे बादशाह याने मोदी के वे मित्र है उनकी वजह से बीफ के बिजनेस को काफी तरक्की मिली है।

यह भी पढ़े: बकरीद की नमाज में नमाजियों ने केरल में आई बाढ आपदा से पीड़ित लोगों के लिए की दुआ

केंद्रीय शहरी विकास मंत्रालय की रिपोर्ट में रामपुर को 111 वें पायदान पर रखा गया है इस पर सपा नेता आज़म खान ने काफ़ी तंज भरे अंदाज़ में कहा कि मै उनकी रिपोर्ट से सहमत हूँ और में ये चाहता हूँ के कुछ करे भला हम मलीचो के लिए, हम गंदो के लिए, हम बर्बादी ज़माना के लिए, हम जाहिलो के लिए लेकिन हमें पाकिस्तान न भेजे।

LIVE TV