साध्वी प्राची का बड़ा बयान, जुर्म नहीं एक्शन का रिएक्शन है मॉब लिंचिंग

रिपोर्ट– विनीत त्यागी

रूड़की।  हिन्दू संगठनों से जुड़ी साध्वी प्राची ने गाय को लेकर देश में हो रही मॉब लिंचिंग की घटनाओ को जायज ठहराया है उनका कहना है की लोगो को मजबूरी में मॉब लिंचिंग जैसी घटनाओ को अंजाम देना पड़ता है। जब लोगो को इन्साफ नहीं मिलता है तब जाकर लोग मजबूरी में मॉब लिंचिंग जैसी घटना को अंजाम देते है और यह सही है।

sadhvi prachi

साध्वी प्राची ने मॉब लिंचिंग की घटनाओ में पुलिस प्रशासन को दोषी ठहराते हुए कहा है कि जब हमारे घरो में से गाय को कुछ लोग चुराकर ले जाते है और पुलिस कोई कार्यवाही नहीं करती है तो मजबूरी में मॉब लिंचिंग जैसी घटनाओं को अंजाम देना पड़ता है यानी की जब हिन्दुओ के साथ अन्याय होता है तो मॉब लिंचिंग एक्शन का रिएक्शन होता है और यह सही होता है और जब तक देश में गाय की चोरी होगी तब तक उसका ऐसा ही परिणाम होता रहेगा।

साध्वी प्राची ने असम में चल रहे नेशनल रजिस्टर ऑफ सिटीजन के मामले में उन्होंने कहा कि बांग्लादेशी घुसपैठियों का मामला केवल असम का नहीं है बल्कि पूरे देश का है। करोड़ो बांग्लादेशी देश की सड़को पर पैर पसारे पड़े है जैसे यह देश उनके बाप की धर्मशाला हो इस देश को आजाद कराने के लिए लाखों लोगो ने कुर्बानिया दी है। लाखो लोगो ने फांसी के फंदे को चूमा है जो लोग बांग्लादेशी घुसपैठियों का पक्ष कर रहे है केंद्र सरकार को बिना देर उन पर कार्यवाही करनी चाहिए और सभी घुसपैठियों को कान पकड़कर देश की सीमा से बाहर कर देना चाहिए।

यह भी पढ़े: बकरीद की नमाज में नमाजियों ने केरल में आई बाढ आपदा से पीड़ित लोगों के लिए की दुआ

यह जो समस्या है यह कांग्रेस के समय की है और कांग्रेस के द्वारा ही पैदा की गई है उन्होंने कहा कि बांग्लादेशी घुसपैठियों को जिन नेताओ ने वोटर आईडी देने का काम किया है और उनको भारत की नागरिकता दिलाने का काम किया है उन नेताओ पर भी कार्यवाही होनी चाहिए उनको जेल में डालने का काम करना चाहिए क्योंकि वह भी देशद्रोही है उन्होंने हिन्दुस्तानियों के रोजगार छीनने का काम किया है।

LIVE TV