रात के 12 बजे मां को तमंचे से डराकर तीन युवकों ने किया युवती से गैंगरेप

रिपोर्ट- अंशुल

बदायूं। बदायूं जिले के थाना मूसाझाग इलाके के एक गांव में मां बेटी को घर मे अकेला देख गांव के तीन युवको ने रात करीब 12 बजे घर मे घुस गए और पीड़िता की मां को तमंचे के बल पर बंधक बनाकर पीड़िता का अपहरण कर गैंगरेप वारदात को अंजाम दिया। गैंगरेप की वारदात को अंजाम देकर आरोपी पीड़िता को बेहोशी की हालत में गांव के एक स्कूल में छोड़कर फरार हो गए।

दुष्कर्म पीड़िता

जिलें के थाना मूसाझाग के एक  गांव निवासी लव नाम के युवक ने अपने तो साथियों के घर मे घुसकर पहले पीड़िता की मां को तमंचे के बल पर बंधक बनाया और पीड़िता के मुंह में कपड़ा ठूंस कर उठा ले गए। और गांव के ही एक स्कूल में ले जाकर गैंगरेप की वारदात को अंजाम दिया। गैंगरेप के बाद तीनों आरोपी पीड़िता को बेहोशी की हालत में स्कूल में छोड़कर फरार हो गए। पीड़िता ने लव नाम के आरोपी  की पहचान कर ली। पीड़िता के परिजनों की तहरीर पर लव व दो अज्ञात पर गैंगरेप रेप का मामला दर्ज किया लिया। पीड़िता के परिजनों का कहना कि घटना के वक्त मां बेटी अकेली थी। घर के अभी लोग कांवर यात्रा में गए हुए थे।

यह भी पढ़े: बकरीद की नमाज में नमाजियों ने केरल में आई बाढ आपदा से पीड़ित लोगों के लिए की दुआ

मामले में एसएसपी का कहना है कि पीड़िता की तहरीर पर मामला दर्ज कर पीड़िता को मेडिकल के लिए भेज दिया गया। एसएसपी का कहना कि एक लड़का पीड़िता का पहले से परिचित है। मेडिकल रिपोर्ट और जांच में जो सबूत मिलेंगे उनके आधार पर कार्यवाही की जाएगी।

LIVE TV