विदेश घूम रहे सलमान खान ने किसी का हाथ थामकर चढ़ाई सीढ़ियां
मुंबई. बॉलीवुड के भाईजान सलमान खान अपनी दयालु स्वभाव के लिए बहुत मशहूर हैं. वो आये दिन लोगो की मद्द करते रहते हैं. इस वक्त सलमान खान अपनी आगामी फिल्म भारत की शूटिंग माल्टा में कर रहे हैं.
सलमान खान का एक वीडियो वायरल हो रहा हैं. जिसमे वो एक महिला का हाथ थामकर उनको सीढ़ियां चढ़ा रहे हैं. इंटरनेट पर वायरल हुआ ये वीडियो 15 घंटे अब तक 25 लाख से ज्यादा बार देखा जा चुका है.
https://instagram.com/p/Bms3eJWn6Po/?utm_source=ig_embed&utm_campaign=embed_loading_state_control
इस वीडियो के बैकग्राउंड में फिल्म ‘करण अर्जुन’ का गाना ये बंधन तो बज रहा है… इस फिल्म में सलमान के साथ शाहरुख खान ने काम किया था.
सलमान खान इंस्टाग्राम पर इसे पोस्ट करते हुए अभिनेता ने लिखा, “ये बंधन तो…. प्यार का बंधन है… #भारत”
दरअसल, सलमान अपनी फैमिली के बहुत कारीब हैं. वो चाहे कितना बिजी रहे लेकिन वो अपने परिवार के लिए समय निकल लेते हैं. सलमान खान सबसे ज्यादा प्यार अपनी मां सलमा खान (सुशीला चरक) से करते हैं.
https://instagram.com/p/BmX7VOxn-Qi/?utm_source=ig_embed&utm_campaign=embed_loading_state_control
इन दिनों वह टीवी गेम शो ‘दस का दम’ के साथ-साथ फिल्म ‘भारत (Bharat)’ की शूटिंग में व्यस्त हैं. ‘भारत’ की टीम के साथ माल्टा में शूटिंग कर रहे सलमान खान ने अपना एक वीडियो इंस्टाग्राम पर जारी किया है, जिसमें वह मां सलमा खान का हाथ थामे उन्हें सीढ़ियां चढ़ाते नजर आ रहे हैं.
ये भी पढ़ें:-अपनों के साथ दूसरों के बारे में भी सोचें, तो लगेगा अच्छा
वीडियो में सलमान ने अपनी मां का हाथ पकड़ रखा है. सोशल मीडिया पर यह वीडियो वायरल हुआ और यूजर्स सलमान की जमकर तारीफ कर रहे हैं.
फिल्म ‘भारत’ की बात करें तो फिल्म की कहानी 1947 के भारत-पाकिस्तान विभाजन के दौरान एक बेटे के अपने पिता को किए गए वादे पर आधारित है.
फिल्म ‘भारत’ में सलमान खान और कैटरीना कैफ के साथ नजर आएंगे. साथ ही तब्बू, जैकी श्रॉफ, दिशा पटानी, नोरा फतेही और सुनील ग्रोवर जैसे अनुभवी कलाकार शामिल हैं.