द ग्रेट खली के लिए 27 अगस्त का दिन बहुत ही खास था, इस दिन हमारे रेसलर द ग्रेट खली का जन्म हुआ था। हिमांचल प्रदेश के धिरियाना गांव के रहने वाले है खली का असली नाम तो दिलीप सिंह राणा उर्फ़ द ग्रेट खली है।

बुमराह ने लसित मलिंगा से सीखा है काफी कुछ
अब वो टाइम आया गया था, जब काली माता की इस भक्त की किस्मत का सूरज उगने वाला था। एक दिन पंजाब पुलिस का ऑफिसर शिमला घूमने के लिए आया। जब उसने को देखा तो दंग रह गया। उस ऑफिसर ने उन्हें पंजाब पुलिस में शामिल होने के लिए इंवाईट किया और पंजाब आने के लिए भी पैसा दिया।
इस तरह उन्होंने अपने छोटे भाई के साथ पंजाब पुलिस को ज्वाईन कर लिया। उन दिनों रेसलिंग का बड़ा ही बोल-बाला था। उनका शरीर पहलवानी के लिए एकदम फिट था। तब पंजाब पुलिस ने उन्हें पहलवानी की ट्रेनिंग दिलाई।
विश्व मुक्केबाजी चैंपियनशिप में भारत की जगी आस, अमित और गौरव सेमीफाइऩल
इसके बाद द ग्रेट खली सन 2000 में अमेरिका चले गए, जहां उन्होंने WWE के एक मैच में मात्र 10 मिनट के अंदर अंडरटेकर को हराकर पूरी दुनिया में खलबली मचा दी। इसके बाद बिग शो, मार्क हेनरी और बतिस्ता जैसे पहलवानों को हराकर डब्ल्यूडब्ल्यूई का खिताब जीत लिया।
इस तरह उनका 14 सालों तक WWE में दबदबा रहा। मजेदार बात तो ये है कि एक दिन किसी ने खली को घर बुलाया को इन्होंने 10 मिनट के अंदर 40 रोटिया , 4 किलो सब्जी और 8 कटोरे दाल पी गए तो उनकी की पत्नी ने पति से कहा “इनको वापस लेकर कभी मत आना।”
आज का इतिहास
27 अगस्त की महत्वपूर्ण घटनाएँ
1781 – हैदर अली ने ब्रिटिश सेना के खिलाफ पल्लीलोर का युद्ध लड़ा.
1939 – जेट इंधन वाले विश्व के पहले विमान ने जर्मनी से पहली उड़ान भरी.
1950 – टेलिविज़न की दुनिया के इतिहास में आज ही के दिन बीबीसी ने पहली बार स्थल-आधारित सीधा प्रसारण किया.
1962 – नासा ने Mariner 2 स्पेस मिशन लांच किया.
1870 – भारत के पहले मज़दूर संगठन के रूप में श्रमजीवी संघ की स्थापना की गई.
1976 – भारतीय सशस्त्र सेना की प्रथम महिला जनरल मेजर जनरल जी अली राम मिलिट्री नर्सिंग सेवा की निदेशक नियुक्त हुई.
1979 – आयरलैंड के समीप एक नौका विस्फोट हुआ.
1985 – नाइजीरिया में सैनिक क्रान्ति में मेजर जनरल मुहम्मद बुहारी की सरकार का तख्ता पलटा गया तथा जनरल इब्राहिम बाबनगिदा नये सैनिक शासक बने.
1990 – वाशिंगटन स्थित इराकी दूतावास के 55 में से 36 कर्मचारियों को अमेरिका ने निष्कासित कर दिया.
1991 – मालदोवा ने सोवियत संघ से आजाद होने की घोषणा की.
1999- भारत ने कारगिल संघर्ष के दौरान अपने यहाँ बंदी बनाये गये पाकिस्तानी युद्धबंदियों को रिहा किया.
1999- सोनाली बनर्जी भारत की प्रथम महिला मैरिन इंजनियर बनीं.
2003 – 60 हजार वर्षों के अंतराल के बाद मंगल पृथ्वी के सबसे नजदीक पहुंचा.
2003 – उत्तर और दक्षिण कोरिया दोनों देशों को लेकर पहली बार छहपक्षीय वार्ता हुई.
2004 – वित्तमंत्री शौकत अजीज पाकिस्तान के नये प्रधानमंत्री चुने गये.
2008 – झारखण्ड मुक्तिमोर्चे के प्रमुख शिबु सोरेन ने झारखण्ड के छठे मुख्यमंत्री के रूप में शपथ ग्रहण की.
2008 – सर्वोच्च न्यायालय के सेवानिवृत्त न्यायाधिश ए.के. माथुर को सशस्त्र बल ट्रिब्यूनल का पहला अध्यक्ष बनाया गया.
आज जन्में व्यक्ति
1907 – क्रिकेट के सूरमा सर डॉन जॉर्ज ब्रैडमैन का जन्म 27 अगस्त 1907 को हुआ था.
1922 – जापानी प्रधानमंत्री सॉसुक ऊनो का जन्म 27 अगस्त 1922 को हुआ था.
1972 – भारतीय प्रोफेशनल रेसलर और लिफ्टर दलीप सिंह राणा उर्फ ग्रेट खली का जन्म 27 अगस्त 1972 को हुआ था.
आज के महत्वपूर्ण उत्सव और अवसर
राष्ट्रीय नेत्रदान पखवाड़ा