उर्वशी जोनेजा के लिए शोस्टॉपर होंगी रिया चक्रवर्ती

मुंबई.अभिनेत्री रिया चक्रवर्ती डिजाइनर उर्वशी जोनेजा के लिए आगामी लैक्मे फैशन वीक विंटर/फेस्टिव 2018 के लिए रैंप वॉक करती नजर आएंगी। रिया परिधानों के संकलन ‘अवे’ की शो स्टॉपर होंगी।

रिया ने बयान में कहा, “चूंकि इस संग्रह ‘अवे’ की अवधारणा बंधनों से आजाद होना है इसलिए यह स्वतंत्रता को लेकर मेरी सोच के साथ मेल खाता है। आजाद ख्याल की शख्स होने के साथ मैं हमेशा एक फैशन प्रेमी रही हूं और मैं लैत्मे फैशन वीक में उर्वशी के लिए रैंप पर चलने की प्रतीक्षा नहीं कर पा रही हूं।”

rhea-chakraborty

वहीं, उर्वशी ने अपनी शोस्टॉपर के बारे में कहा, “क्लासिक गर्ल नेक्स डोर होने के साथ रिया एक ऐसी शख्सियत हैं जिससे हर लड़की खुद को आसानी से जोड़ हो सकती है। वह पूरी तरह से एक आत्मनिर्भर लड़की की विचारधारा को प्रतिबिंबत करती हैं। वह आधुनिक, स्वतंत्र लड़कियों का प्रतिनिधित्व करती है और मैं इस संग्रह को प्रदर्शित करने के लिए इससे बेहतर नहीं ढूंढ सकती थी।”

ये भी पढ़ें:-बाढ़ग्रस्त केरल की मदद को आगे आएं, अक्षय और निर्देशक प्रियदर्शन

22 अगस्त से शुरू हो रहे पांच दिवसीय फैशन वीक में डिजाइनर उर्वशी पहले दिन अपना संकलन पेश करेंगी।

LIVE TV