प्रियंका ने निक की फैमिली के लिए किया पूरा Restaurant बुक, होने वाला हैं बड़ा सेलिब्रेशन
मुंबई.हॉलीवुड सिंगर निक जोनास और प्रियंका चोपड़ा सुर्ख़ियों में बनी हुई हैं. अब लगता हैं की जल्दी ही बॉलीवुड में शहनाईया सुनाई देने वाली हैं. निक एक बार फिर मुंबई आये हैं इस बार वो अकेले नहीं बल्कि अपने माता-पिता के साथ आये हैं.
https://instagram.com/p/BmloGmrgjZ6/?utm_source=ig_embed&utm_campaign=embed_loading_state_control
निक के माता-पिता इंडिया आये हैं और प्रियंका की फैमिली से मिले हैं. प्रियंका उनका स्वगात करने एयरपोर्ट भी पहुंचीं थी. ऐसे में प्रियंका के घर की सजावट को देख कर लग रहा कोई बड़ा सेलिब्रेशन होने वाला है.
https://instagram.com/p/BmlwqV4hWMW/?utm_source=ig_embed&utm_campaign=embed_loading_state_control
निक और उनके मम्मी पापा के साथ प्रियंका कल यानि शुक्रवार को डिनर पर गये और रेस्टोरेंट को पूरा बुक किया गया.
सूत्रों की माने तो प्रियंका और निक का पंजाबी रस्म रिवाज़ के साथ रोका सेरेमनी होगी और फिर सगाई का जश्न मनाया जायेगा. हालांकि प्रियंका ने अभी तक इस पर कोई भी बयान नहीं दिया है.
https://instagram.com/p/Bmlnho7B0Gk/?utm_source=ig_embed&utm_campaign=embed_loading_state_control
रात को ठीक 10 बजे प्रियंका चोपड़ा और निक जोनास अपने परिवार के साथ घर से निकले और ठीक 15 मिनट की दूरी पर जुहू के डब्लू मेर्रियत होटल में डिनर करने पहुंचे. इस दौरान प्रियंका का मम्मी मधु चोपड़ा बेटे सिद्धार्थ के साथ होटल का बंदोबस्त देखने पहुंची.
इसके कुछ ही देर बाद प्रियंका और निक हाथो में हाथ डाल कर वहां पहुंचे. बड़ी बात ये ही इस दौरान मेर्रियत के रेस्टोरेंट को पूरा बुक किया गया था. प्रियंका और निक पिछले काफी समय से अपने रिलेशन को लेकर लाइमलाइट में बने हुए हैं.
ये भी पढ़ें:-आयुर्वेद से रोग ही नहीं मच्छरों से भी मिलती है मुक्ति
सूत्रों की माने तो प्रियंका ने अपने जन्मदिन पर निक से सगाई कर ली थी. लेकिन जहाँ प्रियंका ने इस बारे में किसी से बात नहीं की हैं वहीं निक ने फैंस की बधाईयों को स्वीकारते हुए सगाई की खबरों को कंफर्म कर दिया हैं. माना जा रहा है कि निक इस बार इंडिया आए है ऐसे में प्रियंका का प्लान है कि अपने रिलेशन को अब सबसे सामने ऑफिशियल कर देंगी.