BJP मुख्यालय ले जाया जा रहा है अटल का पार्थिव शरीर, PM मोदी-शाह व सभी दिग्गज नेता अंतिम दर्शन के लिए पहुंचे
पूर्व प्रधानमंत्री, बीजेपी के दिग्गज नेता और भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी का गुरुवार को 93 साल की उम्र में निधन हो गया. गुरुवार शाम पांच बजकर पांच मिनट पर नई दिल्ली के एम्स अस्पताल में पूर्व पीएम वाजपेयी ने दुनिया को अलविदा कह दिया।
गुरुवार देर रात नौ बजे से उनका पार्थिव शरीर उनके आवास कृष्णा मेनन मार्ग पर रखा गया, जहां उनके अंतिम दर्शन किए गए।
उनका पार्थिव शरीर अब भारतीय जनता पार्टी मुख्यालय पर ले जाया जा रहा है। इसके बाद दोपहर एक बजे यहां से राष्ट्रीय स्मृति स्थल तक वाजपेयी की अंतिम यात्रा निकाली जाएगी. शाम चार बजे पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी का अंतिम संस्कार किया जाएगा.
यह भी पढ़े: अटल जी और लखनऊ के बीच का रिश्ता बयाँ करते ये कुछ खास पल, आइये जानें
अटल बिहारी वाजपेयी के स्वर्गवास के बाद भारत सरकार ने सात दिन का राष्ट्रीय शोक घोषित किया है।
कई राज्य सरकारों ने भी सात दिन के राजकीय शोक का ऐलान किया है. इसके अलावा उत्तर प्रदेश, बिहार, पंजाब समेत कई राज्यों ने एक दिन की सरकारी छुट्टी का ऐलान किया है.