पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी, इनामी बदमाश गिरफ्तार, अवैध सामान बरामद

उमा मिश्रा

मऊ जिले में मुठभेड़ के दौरान पुलिस ने 15 हजार के इनामिया गैंगस्टर चोर छोटू उर्फ सफीउद्दीन को गिरफ्तार किया। जनपद में लगातार हो रही बाइक चोरी की घटनाओं से पुलिस प्रशासन के लिए सिरदर्द बने चुके छोटू को पुलिस ने मुठभेड़ के दौरान गिरफ्तार तो कर लिया।

इनामी

लेकिन उसका सहयोगी पुलिस से मुठभेड़ के दौरान फरार हो गया। पुलिस और इनामिया के बीच मुठभेड़ जनपद के सरायलखंसी थानां क्षेत्र के अमारी गांव के पास हुई। पुलिस ने गिरफ्तार चोर के पास एक तमंचा भी बरामद किया है। पूछताछ के दौरान पुलिस ने चार चोरी की बाइक, एक पिकअप ट्रक को बरामद करने में सफलता प्राप्त किया है।

सिओ सिटी राजकुमार ने बताया कि थाना अध्यक्ष सर आलेखन सी और स्वाट फर्स्ट जिसमें राजेश यादव और अवनीश सिंह इस्पेक्टर हैं। इन तीन लोगों की संयुक्त टीम थी।

इनको यह सूचना मिली कि हमारी पुलिया के पास गैंगस्टर एक्ट और चोरी के मुकदमों में वांछित 15,000 हजार का ईनामिया अभियुक्त छोटू उर्फ शफीउद्दीन जो कि चोरी की मोटरसाइकिल बेचने जा रहा है।

यह भी पढ़ें:- तीन पुजारियों की निर्मम हत्या से दहल गया गांव, छावनी में तब्दील हुआ घटना स्थल

चोरी की मोटरसाइकिल वह पीकअप पर लादा हुआ था और उपेंद्र राजभर ड्राइवर चला रहा था। और छोटू एक मोटरसाइकिल से आगे पीछे उसको कवर दे रहा था। जब पुलिस बल ने इसको रोकने का प्रयास किया, तो इन लोगों ने एक अवैध असलहा से फायर किया।

यह भी पढ़ें:- प्रदेश के हर मंडल में तैयार की जाएंगी हर्बल सड़कें, डिप्टी सीएम केशव मौर्य ने किया शुभारंभ

लेकिन उसे पकड़ा गया है। चार मोटरसाइकिल और एक पिकअप जो की चोरी की है। वह बरामद हुई है।

देखें वीडियो:-

LIVE TV