तीन पुजारियों की निर्मम हत्या से दहल गया गांव, छावनी में तब्दील हुआ घटना स्थल

रिपोर्ट- अश्वनी बाजपेई

औरेया की सड़कों पर 3 पुजारियों की निर्मम हत्या से इलाकें में सन्नटा छा गया है। इस सनसनीखेज वारदात से गुस्साए गांववालों ने गांव में तोड़फोड शुरु कर दी मामले की गंभीरता को देखकर पहुंची पुलिस ने गांववालों के गुस्से को शांत कराने की कोशिश की। लेकिन गांववालों के गुस्से को रोक पाने में पुलिस नाकाम रही।

ट्रिपल मर्डर

उत्तर प्रदेश के औरैया जनपद में सुबह-सबेरे दो पुजारियों की दर्दनाक हत्या किए जाने की खबर से सनसनी फैल गयी। जबकि एक अन्य पुजारी भी गम्भीर रूप से घायल अवस्था मे अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुजारी की हत्या से क्षेत्रीय ग्रामीणों में आक्रोश भड़क गया और बिधूना भरथना मार्ग पर सड़क पर शवों को रख कर जाम लगा दिया और आगजनी की घटना को अंजाम दिया।

दरअसल, पूरा मामला बिधूना कोतवाली के क़ुदरकोट गांव का है लोग घटना के संबंध में बताते हैं कि क़ुदरकोट गांव में स्थित भयानकनाथ मंदिर पर तीन पुजारी मंदिर की देखभाल और पूजा पाठ करते थे। साथ ही गाय की सेवा भी करते थे।

आज सुबह सबेरे दो पुजारी लज्जाराम व हल्केराम के शव चारपाई पर मिले जबकि एक अन्य पुजारी रामसरन गंभीर हालत में तड़पता हुआ मिला पुजारियों को चारपाई से बांध कर उनकी बेरहमी से हत्या की गई थी।

पुजारियों की हत्या की सूचना पूरे क्षेत्र में आग की तरह फैल गयी। हत्या से गुस्साए लोगों ने बिधूना इटावा मार्ग जाम कर दिया और पूरे बाजार को बंद करा दिया गया कुछ लोगों ने आगजनी की घटना को भी अंजाम दिया और पुलिस और मीडिया कर्मियों के ऊपर पथराव कर दिया जिसमें कुछ पुलिसकर्मियों के घायल होने की सूचना है

फिलहाल, स्थिति संवेदनशील बानी हुई है। औरैया के सभी थानों की फ़ोर्स को घटनास्थल पर बुला लिया गया है जबकि आसपास के जनपदों की फोर्स को भी बुलाया गया है। पुलिस अधीक्षक और जिलाधिकारी सहित पुलिस प्रशासन का अमला मौके पर है और स्थिति को काबू में करने की कोशिश में है।

यह भी पढ़ें:- प्रदेश के हर मंडल में तैयार की जाएंगी हर्बल सड़कें, डिप्टी सीएम केशव मौर्य ने किया शुभारंभ

बता दें पुलिस इस पूरे मामले को गंभीरता से लेते हुए कार्यवाही की बात कर रही है और गौरक्षक मृतक पुजारियों के हत्या के आरोपियों की गिरफ्तारी की बात कही।

इस हत्याकांड का कारण मृतक पुजारियों का गौरक्षा करना बताया जा रहा है। क्योंकि हत्या से एक दिन पूर्व ही मृतक पुजारियों ने गौतस्करों के खिलाफ पुलिस से कार्यवाही करवाई थी। इस हत्याकांड के बाद मृतकों के परिजनों के अनुसार मृतकों को शहीद का दर्जा व मूर्ति लगवाने की मांग की गई है।

यह भी पढ़ें:- 105 फिट का राष्ट्रीय ध्वज बना झांसी की शान, कई किलोमीटर दूर से दिखता है रोमांचित नजारा

भगवान श्री कृष्ण की ससुराल कुदरकोट में मंदिर प्रांगण के अंदर पुजारियों की इतने विभत्स तरीके से हत्या बता रही है कि आज के समय में अपराधियों पर पुलिस का कोई भी लगाम या अंकुश नहीं है। अगर अपराधियों को थोड़ा सा भी पुलिस का भय होता, तो इतनी बड़ी ट्रिपल मर्डर जैसी वारदात को अंजाम देने से पहले सोचते।

देखें वीडियो:-

LIVE TV