दो अंतर्राज्यीय वाहन चोर गिरफ्तार, 7 बाइक बरामद

झांसी। उत्तर प्रदेश में झांसी जिले की बड़ागांव थाना पुलिस ने रविवार की रात दो अंतर्राज्यीय वाहन चोरों को गिरफ्तार किया। उनके कब्जे से सात महंगी मोटरसाइकिल (बाइक) और दो अवैध तमंचे व जिंदा कारतूस भी बरामद हुए हैं।

वाहन चोर गिरफ्तार

नगर पुलिस अधीक्षक देवेश पांडेय ने सोमवार को बताया कि मुखबिर की सूचना पर बड़ागांव पुलिस राजा कुशवाहा (24) और राहुल साहू (22) को दो अवैध 315 बोर तमंचा और पांच जीवित कारतूस के साथ गिरफ्तार किया है। दोनों की निशानदेही पर झांसी जिले और मध्य प्रदेश के जिलों से चोरी की गई महंगी सात मोटरसाइकिल (बाइक) बरामद हुई है।

यह  भी पढ़ें:- चोरी की नीयत से आये बदमाशों को कुछ नहीं मिला तो पुजारी को उतार दिया मौत के घाट

उन्होंने बताया कि दोनों युवकों ने स्वीकार किया है कि अपनी शौक पूरी करने के लिए वह अपने अन्य साथियों के मोटरसाइकिलों की चोरी कर कब्रिस्तान की झाड़ियों में छिपा देते थे और बाद में नंबर प्लेट बदलकर ग्राहकों को सस्ती दरों में बेचा करते थे।

यह भी पढ़ें:- 15 अगस्त को मदरसों में गूंजेगे ‘भारत माता की जय’ के नारे

एसपी ने बताया कि इन वाहन चोरों के संबंध मध्य प्रदेश के वाहन चोरों से है, जिनकी सुरागरसी की जा रही है।

देखें वीडियो:-

LIVE TV