मोदी सरकार के फैसले से गदगद हुआ ओबीसी समाज, प्रतिनिधि सम्मेलन के आयोजन में पहुंचे डिप्टी सीएम

रिपोर्ट- प्रिंस राज

लखनऊ। मोदी सरकार द्वारा ओबीसी आयोग को संवैधानिक दर्जा दिये जाने पर ओबीसी समाज संगठनों द्वारा लखनऊ में ओबीसी प्रतिनिधि सम्मेलन का आयोजन किया गया। जिसमें मुख्य अतिथि के रूप मे डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य शामिल हुए।

डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य

कार्यक्रम में ओबीसी आयोग को संवैधानिक दर्जा मिलने पर भाजपा शीर्ष नेतृत्व का आभार व्यक्त किया गया और 2019 चुनाव को लेकर 73+ का लक्ष्य बनाकर चलने की बात कही गई।

वहीं नाई समाज से आने वाले बिहार के पूर्व सीएम जननायक कहे जाने वाले कर्पूरी ठाकुर जैसे नेता के कुशल और मजबूत नेतृत्व को भाजपा ओबीसी का गौरवशाली इतिहास भी बताया। कार्यक्रम में पिछड़ा वर्ग मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष राजेश वर्मा, एसपी नन्द, हीरा ठाकुर और तमाम नेता उपस्थित रहे।

2019 चुनाव से पहले भाजपा ने ओबीसी आयोग को संवैधानिक दर्जा देकर ओबीसी वर्ग में अपनी पैठ बढ़ा ली है। भाजपा देशभर में इसका प्रचार-प्रसार जोरों से कर रहा है। ताकि ज्यादा से ज्यादा लोगों तक यह बात पहुंचे और 2019 के चुनाव में ओबीसी वर्ग भाजपा के समर्थन में वोट दें।

यह भी पढ़ें:- सपा ने सीएम योगी का पुतला फूंका तो हिन्दू युवा वाहिनी ने उठा लिया ये कदम

इसी क्रम में लखनऊ मे भाजपा ओबीसी समाज के प्रतिनिधियों का सम्मेलन का आयोजन हुआ। जिसमें प्रदेश के ओबीसी समाज के अनेक वर्ग के कार्यकर्ताओं ने कार्यक्रम में भागीदारी ली।

मुख्य अतिथि केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि सभी ओबीसी समाज प्रधानमंत्री मोदी में समाहित हैं। और उनके नेतृत्व में इस समाज को बल मिल रहा है। यहीं एक ऐसी पार्टी है। जिसमें एक ओबीसी वर्ग का व्यक्ति प्रधानमंत्री (नरेंद्र मोदी) है। और किसान का बेटा डिप्टी सीएम (केशव मौर्य)।

यह भी पढ़ें:- मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के इस ‘मास्टर स्ट्रोक’ से किसानों की आय होगी दोगुनी

उन्होने कहा कि भाजपा एक ऐसी पार्टी है। जिसमें तमाम अलग-अलग समुदाय के लोगों को सम्मान मिलता है। जबकि विपक्षी पार्टी ठीक इसके उलट है। केशव मौर्य ने सभी कार्यकर्ताओं को फोन काल नंबर के द्वारा भाजपा की सदस्यता दिलाई और ज्यादा से ज्यादा लोगों को नंबर देकर भाजपा का सदस्य बनने का आग्रह किया।

देखें वीडियो:-

LIVE TV