घर से निकलते वक्त ध्यान रखें कुछ काम की बातें, पूरे होगे काम

लोग जब भी किसी अच्छे काम के लिए बाहर निकलते हैं तो दही चीनी का सेवन करके ही घर से बाहर निकलते हैं। मानना है कि दही चीनी खाने से मन की मुराद पूरी होती है और घर से जिस भी काम से नुकलते हैं वह काम भी पूरा होता है। दही और चीनी के अलावा अगर आप कुछ और बातों पर थोड़ा सा ध्यान दें आपका काम जरूर पूरा होगा।

घर से निकलते

अगर आप जब भी अच्छे काम से बाहर निकले तो अपने इष्ट देव की पूजा करके ही निकलें। कहा जाता है कि प्रभु की इच्छा के बिना तो कोई काम नहीं होता है। ऐसे में अगर आप कोई अच्छा काम करने जा रहे हैं तो आप अपने काम में सफल होते हैं। सबसे जरूरी बात जब भी आप अपने घर से निकले तो अच्छा ही सोचे, अच्छा सोचने से ही आपके अंदर सकारात्मक ऊर्जा का संचार होता है।

और भी बाते जो घर से निकलते वक्त ध्यान रखें

घर से बाहर निकलते वक्त अपना सीधा पैर और सीधा हाथ पहले घर से बाहर निकालें, माना जाता है की ऐसा करने से शुभ संकेत मिलते हैं और काम पूरे होते हैं।

घर से निकलते समय किसी की निंदा नहीं करनी चाहिए, क्योंकि किसी की निंदा करना मतलब अपने बनते काम को बिगाड़ना।

दही या गुड़ खाकर घर से निकलना चाहिए।

भूखे पेट यानी बिना नाश्ता या खाना खाए घर से नहीं निलना चाहिए।

घर से निकलने के पहले माता-पिता और जहां आप रहते हैं वहां के स्थान देवता को प्राणाम कर के घर से निकलना चाहिए। इससे दिन अच्छा जाता है।

 

LIVE TV