‘चुनाव’ को लेकर विपक्षी दलों ने खेला बड़ा दांव, सरकार के लिए मुश्किलें बढ़ना तय!

नई दिल्ली विपक्षी पार्टियां यहां राज्यसभा के उपसभापति पद के लिए नौ अगस्त को होने वाले चुनाव के मद्देनजर विपक्ष के संयुक्त उम्मीदवार के नाम पर चर्चा के लिए सोमवार शाम मुलाकात कर रही हैं। सूत्रों के मुताबिक, विपक्षी पार्टियों के सदस्य बैठक में उम्मीदवारों की संक्षिप्त सूची बना सकते हैं। यह बैठक विपक्ष के नेता गुलाम नबी आजाद के चैंबर में होगी।

राज्यसभा

उसके बाद ये लोग बैठक के नतीजों के बारे में अपने नेताओं को जानकारी देंगे। उम्मीदवार पर निर्णय के लिए गुरुवार को एक अन्य बैठक होने की संभावना है। विपक्षी पार्टियों को संख्या के आधार पर भाजपानीत राजग गठबंधन से बढ़त हासिल है, इसके बावजूद चुनाव में मुकाबला काफी कड़ा होने की उम्मीद है।

यह भी पढ़ें:- धोखाधड़ी मामले में आंध्रा बैंक के पूर्व अधिकारी को बड़ी राहत, दिल्ली हाईकोर्ट ने दी जमानत

चुनाव के नतीजे बीजद, अन्ना द्रमुक, तेलंगाना राष्ट्र समिति, वाईएसआरसीपी के रवैये पर निर्भर करेंगे, जोकि विशेष स्थितियों में सरकार के साथ गठबंधन कर सकते हैं। ऊपरी सदन की दो बड़ी पार्टियां भाजपा और कांग्रेस की तरफ से उम्मीदवार खड़े करने की संभावना नहीं है।

जो पार्टियां विपक्ष के उम्मीदवार का समर्थन करेंगी, उनमें कांग्रेस(50), तृणमूल(14), सपा(13), तेदेपा(06), माकपा(5), भाकपा(02), द्रमुक(04), राकांपा(04), आप(03), बसपा(04), राजद(05), पीडीपी(02), जद (एस)(01), नामांकित(01), केरल कांग्रेस-मणि(01), आईयूएमएल(01) शामिल हैं।

यह भी पढ़ें:-समाज कल्याण मंत्री के इस्तीफे को लेकर भाजपा नेता आमने-सामने, अब क्या केरेंगे ‘सुशासन बाबू’?

राज्यसभा के सभापति एम. वेंकैया नायडू ने सोमवार को घोषणा की कि नौ अगस्त को राज्यसभा के नए उपसभापति का चयन किया जाएगा। जुलाई में पी.जे. कुरियन के सेवानिवृत्त होने के बाद उपसभापति का पद खाली है। चुनाव संसद के मॉनसून सत्र की समाप्ति से एक दिन पहले होगा।

देखें वीडियो:-

LIVE TV