रिजिजू ने बोला कांग्रेस अध्यक्ष पर हमला, कहा,”कब तक करेंगे राज?”

नई दिल्ली| केन्द्रीय गृह राज्यमंत्री किरन रिजिजू ने कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी और उनके परिवार पर जमकर हमला बोला है। वैसे तो देश  कांग्रेस पर लग रहे आरोपों का सिलसिला तो जैसे आम हो गया है। एक कार्यक्रम में  रिजिजू ने संसद में राहुल गांधी द्वारा पीएम मोदी को गले लगाने की बात को एक बचकानी हरकत बताया है और कहा कि ये व्यव्हार बिलकुल भी सहने योग्य नहीं है, हम इसकी कड़ी निंदा करते हैं।

Kiren-Rijiju-to-Naqvi-I-eat-beef

इस पर उन्होंने अपनी राय व्यक्त करते हुए कहा कि , ‘हम लोग ये सोच रहे थे कि जब राहुल गाँधी भाषण देंगे तो क्या होगा वो कौन सी बात को उठाएंगे। लेकिन हुआ इसका बिलकुल उल्टा। जैसे ही उनको 10 मिनट बोलने का मौका मिला उन्होंने कम समझ का परिचय दे दिया।

लाइमलाइट में बने रहने के लिए करते हैं ड्रामा – 

रिजिजू ने कहा कि राहुल गांधी अक्सर हेडलाइन में आने के लिए चीजों को ऐसे ड्रामाटाइज करते हैं. हमेशा ऐसी हरकतें करते रहते हैं। संसद में आप उनका भाषण सुनेंगे, तो आपको उसमें कुछ नहीं मिलेगा। जब हम संसद में नए-नए चुनकर आए थे, तो अपोजिशन में अटल बिहारी वाजपेयी समेत कई बड़े-बड़े नेता थे। उनकी बातों में तथ्य होता था और देशहित में बात होती थी। तब संसद में दमदार बहसें होती थीं।

यह भी पढ़ें: राहुल गांधी ने कम शब्दों कह दी बड़ी बात, भाजपा को भी सोचने के लिए होना पड़ेगा मजबूर

केंद्रीय गृह राज्यमंत्री ने कहा, ‘कांग्रेस अध्यक्ष बनने के बाद भी राहुल गांधी में कभी गंभीरता नहीं दिखी। मोदी सरकार के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव के दौरान राहुल गाँधी की हरकतों में बचपना दिखा, जोकि निंदनीय है. पहले वो उठे और फिर प्रधानमंत्री मोदी को कहते हैं कि गले मिलने के लिए आप उठिए। इसके बाद अपनी सीट पर जाकर अपने दोस्तों को आंख मारते हैं।

यह भी पढ़ें: राजनीति के ‘चाणक्य’ की एंट्री ने तय कर दी सूबे की सत्ता, जनता ने भी भरी हामी

मेरे ख्याल में उन्होंने ज्योतिरादित्य सिंधिया को आंख मारी। इससे क्या पता चलता है कि नेतृत्व के पास कोई गंभीरता नहीं है, बचपना है। संसद में आंख मारना या प्रधानमंत्री को गले लगाना, हमें तो यह बात अच्छी नहीं लगी, लेकिन लोगों ने इसको हंसी-मजाक में उड़ा दिया कि राहुल से ज्यादा अपेक्षा कर भी नहीं सकते हैं।’ देखा जाए तो उनका संसद के अन्दर ऐसा आचरण उनकी चंचलता और संसद के अनुशासन  के प्रति उनकी समझ को दर्शाता है और ये एक बेवकूफी भरा कदम है।

LIVE TV