ट्रेजडी क्वीन मीना कुमारी को गूगल ने डूडल बनाकर दी श्रद्धांजलि
मुंबई. बॉलीवुड में बेहतरीन अभिनय से सबके दिलों पर सीधा दस्तक देने वाली अभिनेत्री मीना कुमारी का 85वीं बर्थ एनिवर्सरी हैं. जिसको सर्च इंजन गूगल ने डूडल बनकर श्रद्धांजलि दी है. ट्रैजडी क्वीन के नाम से फेमस रहीं मीना कुमारी का जन्म साल 1933 में हुआ था.
डूडल के लोगो में लाल साड़ी पहने बेहद भावुक दिख रहीं हैं. उनके फिल्मी किरदारों में अभिनय से बयां किया गया दर्द इस डूडल में भी उनके चेहरे पर नजर आ रहा है .
महज 6 साल की उम्र में उन्होंने पहली बार फिल्म के लिए काम किया था. मीना कुमारी ने अपने फिल्मी करियर की शुरुआत वर्ष 1939 में ‘लैदरफेस’ से की थी, लेकिन मीना कुमारी को असली पहचान मिली साल 1952 में आई फिल्म ‘बैजू बावरा’ से मिली.
ये भी पढ़ें:-काजोल के गाने पर अर्मेनिया में क्यों थिरकी टीवी एक्ट्रेस
इसी फिल्म के निर्देशक विजय भट्ट ने महजबीन बानो को एक नया नाम दिया और तब से उनका नाम मीना कुमारी पड़ गया था.
बेहतरीन अदाकारा होने के साथ शायरा और गायिका मीना कुमारी अपनी नज्में ‘नाज’ के तख़ल्लुस से लिखती थीं.
महजबीन बानो ऊर्फ मीना कुमारी की जोड़ी हिन्दी सिनेमा में गुरूदत्त, राजकुमार और देवानंद के साथ बेहद खूबसूरत दिखी थी.
1962 साहिब, बीबी और गुलाम, ‘छोटी बहू’ को या फिर पाकीजा की ‘माहजबीन’ या मेरे अपने की ‘आनंदी देवी’ को आप कभी भूल नहीं सकते यह वे फिल्म हैं जिनको आज भी देखकर सुकून मिलता हैं.
मीना ने अपने से 15 साल बड़े कमाल अमरोही के साथ शादी की थी. लेकिन आजाद खयालों की मीना का ये रिश्ता ज्यादा दिनों तक नहीं चल पाया और साल 1964 में वो कमाल अमरोही से अलग हो गईं. इस रिश्ते के टूटने का मीना कुमारी को गहरा सदमा पंहुचा.
कहा जाना हैं कि मीना इस गम को भुलाने के लिए शराब का सहारा लेने लगी और हर टाइम नशे में डूबी रहने लगीं. ज्यादा शराब के पीने से उन्हें लिवर सिरोसिस की समस्या हो गईं और फिल्म ‘पाकिजा’ के रिलीज के कुछ ही हफ्तों बाद 31 मार्च 1972 को 39 साल की उम्र में उनका देहांत हो गया.