सरकारी स्कूल हुआ भगवा, प्रधानाचार्य ने कहा मुझे कुछ नहीं पता!
रिपोर्ट- संजय मणि त्रिपाठी
मुरादाबाद। उत्तर प्रदेश में योगी सरकार बनने के बाद नेताओं से लेकर अधिकारियों में भगवा प्रेम देखने को मिल रहा है। वहीं मुरादाबाद के बिलारी में भगवा प्रेम भी देखने को मिला। जहाँ सरकारी स्कूल के साथ-साथ राष्ट्रीय ध्वज को भगवे रंग में रंग दिया गया। जब पूरा मामला वरिष्ठ अधिकारियों को मीडिया द्वारा अवगत कराया गया तब उन्होंने जांच की बात कही है।
मुरादाबाद जनपद की बिलारी तहसील के एक सरकारी स्कूल की पूरी इमारत भगवा रंग में रंग दी गयी। जिसका किसी ने वीडियो बनाकर शोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। एक ही प्रांगण में स्थित प्राथमिक और उच्च प्राथमिक विधायल और आंगनवाड़ी की पूरी इमारत भगवा रंग में रंग दी गयी है। इतना ही नहीं राष्ट्रीय ध्वज का भी रंग बदल दिया गया है जब वहां मौजूद विद्यालय के प्रधानाचार्य से इस बात की तो उन्होंने पल्ला झाड़ते हुए कहा की जून के अवकाश में प्रधान जी द्वारा भगवा रंग की पुताई कराई गयी है जिनका उन्हें बाद में पता लगा है।
जब राष्ट्रीय ध्वज के रंग के बारे में पूछा तो कहा कि ये भी गलत है। उनका कहना था की किसी भी सरकारी स्कूल की पुताई सफ़ेद रंग की होती है और उस पर हरी या लाल पट्टी डाली जाती है।
जब इस भगवाकरण के बारे में बिलारी विधानसभा से सपा विधायक मोहम्मद फहीम से बात की तो उन्होंने इस पर तीखी प्रतिक्रया देते हुए कहा कि शिक्षा के मन्दिर को भगवा नहीं होना चाहिए। ऐसे तो जो भी सरकार (पार्टियों का नाम)आएगी वो अपने रंग में रंगेगी। साथ ही राष्ट्रीय ध्वज को भी भगवा करने को लेकर प्रतिक्रया देते हुए कहा कि इसकी उच्च स्तरीय जांच होनी चाहिए।
यह भी पढ़े: गोंडा में खनन माफिया पर बड़ी कार्रवाई, एनजीटी ने लगाया 212 करोड़ का जुर्माना
इस मुद्दे को वो विधानसभा में भी उठाएंगे। यहाँ सभी धर्मों के बच्चे पढ़ते हैं वो छोटे हैं और देश का भविष्य हैं। किसे खुश करना है मैं भी विधायक हूँ क्या योगी जी से इतना डर गए कि उनको खुश करने के लिए स्कूल को भगवा कर दिया। शिक्षा को कभी राजनीति से नहीं जोड़ना चाहिए।
फिलहाल मामले का संज्ञान लेते हुए मंडलीय सहायक शिक्षा निदेशक (बेसिक) ने इसे गलत बताया और इसकी BSA द्वारा जांच कराकर कार्यवाही किये जाने बात कही है।