जिलाधिकारी ने मंडी में मारा छापा, जो सोचा था वहीं आया सामने

रिपोर्ट- कपिल

बुलन्दशहर। जिलाधिकारी अनुज कुमार झा ने शिकारपुर नगर के  नवीन मंडी परिसर में खाद्य एवं रसद विभाग के गोदाम पर छापेमारी कर जमीनी हकीकत परखी और जांच की।

डीएम

बुलन्दशहर के जिलाधिकारी ने मंडी में औचक निरीक्षण कर वहां पर रखे गेहूं के बारे में जानकारी ली, इस मौके पर डीएम के साथ आये अधिकारी कर्मचारियों ने गोदाम में मौजूद स्टॉक रजिस्टरों को भी खंगाल कर पड़ताल कर सच्चाई पता लगाई।

बिना किसी जानकारी के जिलाधिकारी के लावलश्कर को अपने बीच देख कर वहां मौजूद कर्मचारियों और व्यापारियों में हड़कंप मच गया।

टीम ने जब यहां स्टॉक चेक किया तो वहां स्टॉक कम होने की बजाय करीब 8 कुंटल अनाज अधिक  मिला, गौर है कि पिछले दिनों जिले में  सदर क्षेत्र , सिकन्द्राबाद और शिकारपुर के एस डी एम ने अनाज के ट्रक पकड़े थे, उसी गेंहू का सच जानने के लिए फिलहाल ये छापेमारी की कार्रवाही की गई है।

यह भी पढ़े: हैवानियत की हदें पार… सोती बच्ची को अगवा कर किया बलात्कार, पुलिस के हत्थे चढ़ा आरोपी

जब तक जिलाधिकारी अपने अमले के साथ वहां से नहीं गए तब तक स्थानीय कर्मचारियों के हाथपांव फुले रहे। मौके पर स्टॉक की जांच करके डीएम  भी सन्तुष्ट नजर आए। जिलाधिकारी ने बताया कि  वे सरकारी खाद्यान्नों के रख रखाव को लेकर गम्भीर हैं उन्होंने कहा कि बारिश के मौसम में  लापरवाही होने से अनाज खराब होने का खतरा बना रहता है, इस बारे में कर्मचारियों को जरूरी दिशा निर्देश भी दिए गए।

LIVE TV